जयपुर. राजस्थान रोडवेज में पिछले कई महीनों से लंबित चल रही इलेक्ट्रिक बसों की प्रक्रिया अब एक बार फिर तेज गति पकड़ती हुई नजर आ रही है. रोडवेज प्रशासन के द्वारा 48 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है. वहीं, अगले छह महीनों में खरीद प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.
दरअसल, रोडवेज में जयपुर-दिल्ली रूट के लिए 48 इलेक्ट्रिक बसों की मंजूरी मिली थी. टेंडर जारी होने के बाद पूर्व चेयरमैन रविशंकर श्रीवास्तव की ओर से टेंडर प्रक्रिया में कई तरह के सवाल भी खड़े किए गए थे. उसके बाद मामले को निगम के बोर्ड में भेज दिया गया था, जिसके बाद खरीद प्रक्रिया उस समय रुक गई थी.
पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ सोमवार से होगी नियमित सुनवाई
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की फास्टर अडोब एंड मैन्युफैक्चरिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कीम में जयपुर को शामिल किया गया है. इसके तहत 50 फीसदी की सब्सिडी के साथ 150 बसों को प्रदेश के लिए दिया जा रहा है. जिसमें से अगले 6 महीने में जल्दी 48 इलेक्ट्रिक बसें राजस्थान रोडवेज को मिल जाएंगी.
ऐसे में राजस्थान और दिल्ली के बीच में इलेक्ट्रिक बसे चल सकेंगी. वहीं, इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी रास्ते में 3 से 4 स्थान पर लगाए जाएंगे. जिसमें शाहपुरा, कोटपुतली सहित कई जगहों को चिन्हित किया गया है.
पढ़ें- कोरोना ने थामे मेट्रो के पहिए, अब विज्ञापन के जरिए राजस्व इकट्ठा करने की कवायद
राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबंधक और चेयरमैन नवीन जैन के द्वारा इसको लेकर कई प्रयास किए गए थे. जिसके बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रोडवेज के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. वहीं, उस बैठक के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों को लेकर भी मुद्दा उठाया गया था. जिसके बाद अब उस इलेक्ट्रिक बसों के वर्क आर्डर जारी हो गए हैं. ऐसे में अब जयपुर से और दिल्ली के लिए इलेक्ट्रिक बस चल सकेंगी.