जयपुर. प्रदेश की राजधानी से अलीगढ़ के बीच शुरू हुई वोल्वो बस सेवा सियासी विवाद में फंस गई है. विवाद इसलिए है क्योंकि जिस रूट पर यह सेवा शुरू की गई है उसकी मांग आम लोग नहीं बल्कि पीसीसी के प्रदेश सह प्रभारी विवेक बंसल ने की थी.
जिस रूट पर यात्रा शुरू की गई उस रूट पर यात्री भार नहीं होने से भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इसे मुद्दा बना लिया है. जिसे लेकर भाजपा प्रवक्ता ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से पूछा है कि क्या रोडवेज ने इस मार्ग पर बस सेवा शुरू करने से पहले सर्वे कराया था, या फिर इस संबंध में किसी प्रतिनिधिमंडल का ज्ञापन आया था. यदि ऐसा है तो उसे सार्वजनिक किया जाए.
पढ़ें- घर में ही बना डाला बापू की 'यादों' का म्यूजियम
भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि परिवहन मंत्री ने केवल अपने आला नेता को खुश करने के लिए आनन-फानन में इस रूट पर वोल्वो बस सेवा शुरू कर दी. जबकि पिछले 2 दिनों से इस बस सेवा में यात्रियों की कमी देखने को मिल रही है. वर्तमान में रोडवेज घाटे में है और इस घाटे को लेकर मौजूदा परिवहन मंत्री लगातार वसुंधरा राजे सरकार पर निशाना साधते आए हैं. लेकिन अब इसमें विपक्ष के रूप में भाजपा ने भी हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है और मौका मिलते ही मौजूदा परिवहन मंत्री पर हमला बोल दिया है.