जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर बना हुआ है. वैसे तो इस महामारी का असर हर क्षेत्र पर पड़ा है. लेकिन सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट पर देखने को मिला है. जहां हवाई मार्ग से लेकर सड़क और यातायात मार्ग अब तक सामान्य नहीं हो पाए हैं. ऐसे में ट्रांसपोर्टर्स भी अपने वाहन चलाने में कतरा रहे हैं, लेकिन इस बीच राजस्थान रोडवेज ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
1.1 करोड़ यात्रियों को पहुंचाया मंजिल तक
लॉकडाउन के बीच राजस्थान रोडवेज ने लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कोरोना काल में रोडवेज का सुरक्षित सफर लगातार बना हुआ है. रोडवेज के अब तक के सफर की बात की जाए तो रोडवेज की बसों के द्वारा करीब 1.1 करोड़ यात्रियों को सफर कराया गया है.
2.78 करोड़ किलोमीटर तक चल चुकी हैं बसें
3 जुलाई से अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो रोडवेज बसें सड़क पर करीब 3 जुलाई से अब तक 2.78 करोड़ किलोमीटर चल चुकी हैं. जिससे करीब अभी तक 75 करोड़ की आय हुई है. वहीं रोडवेज प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन के बीच जारी की गई ऑनलाइन बुकिंग की बात की जाए, तो ऑनलाइन बुकिंग में ज्यादा रुझान देखने को नहीं मिला, क्योंकि 3 जुलाई से अब तक महज 20% लोगों के द्वारा ही ऑनलाइन सीटें बुक की जाती हैं.
यह भी पढ़ें : देसी ई-कार: प्रोफेसर-छात्रों ने बनाई ई-कार, 2 घंटे चार्ज के बाद चलेगी 100 KM
बता दें वर्तमान में रोडवेज की करीब 1315 बसें 924 रूट पर संचालित की जा रही हैं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि रोडवेज प्रशासन के द्वारा आने वाले दिनों में कुछ और बसों को संचालित किया जाएगा. जिससे रोडवेज की आय को और भी बढ़ाया जा सके.
बड़ी उपलब्धि की अपने नाम
आमजन ज्यादा से ज्यादा रोडवेज की बसों में यात्रा भी कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि प्राइवेट बसों की तुलना में रोडवेज का किराया कम है. ऐसे में रोजाना राजधानी जयपुर आने वाले लोग भी बसों के माध्यम से ही अप डाउन कर रहे हैं. जिसके चलते रोडवेज की आय में भी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में साफ है कि राजस्थान रोजवेज लोगों की हरसंभव मदद के लिए तैयार है. अब तक करोड़ों यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान कर पहुंचाकर राजस्थान रोडवेज ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.