जयपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को अव्वल बनाने का रोडमैप तैयार है. समस्याओं का कागजों पर नहीं धरातल पर उतरकर समाधान किया जा रहा है. ये कहना है हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर का. मेयर ने शुक्रवार को हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय में भगवान गणेश की प्रतिमा की विधि विधान से स्थापना की.
जयपुर हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय पर शुक्रवार को भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान कराई गई. मेयर मुनेश गुर्जर ने पूजा अर्चना कर विधि विधान के साथ गणेश स्थापना की. इस दौरान मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा कि नया निगम है और गणेश जी विघ्नहर्ता हैं. आज उनकी स्थापना की गई है, प्रार्थना की है कि इस नगर निगम में सब अच्छा हो. बिना भ्रष्टाचार के सभी लोग अच्छे से काम करें.
पढ़ें- जन समस्याओं के निस्तारण के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई मेयर सौम्या गुर्जर
मुनेश गुर्जर ने कहा कि नगर निगम में संसाधन की कमी है और यदि स्मार्ट सिटी द्वारा नए संसाधन खरीदें जा रहे हैं तो जयपुर के विकास में ही काम आएंगे. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए रोडमैप तैयार है. यही वजह है कि कागजों पर काम करने के बजाय वो खुद सड़कों पर घूम कर समस्याएं देख रही हैं. उन्होंने कहा कि जब सड़कों पर निकलेंगे तभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है.
गुर्जर ने कहा कि बीवीजी कंपनी उनके साथ अब काम कर रही है, पहले उसने क्या किया उन्हें नहीं पता लेकिन अब बीवीजी कंपनी ने बेहतर काम करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि यदि काम में कोताही बरती जाती है तो कार्रवाई भी की जाएगी. इस दौरान मेयर ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण को लेकर शॉपिंग सेंटर और मॉल से शुल्क वसूलने की प्लानिंग किए जाने की बात भी कही. हालांकि, कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पाई.