ETV Bharat / city

जेडीए की ओर से 65 करोड़ की लागत से विभिन्न जोन में होगा सड़क निर्माण, नवीनीकरण और विद्युतीकरण

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 65 करोड़ रुपए की लागत से आमजन की सुविधा के लिए सुगम और सुदृढ़ सड़कें उपलब्ध करवाई जाएंगी. जेडीसी गौरव गोयल के निर्देश पर विभिन्न जोन में सड़क निर्माण, नवीनीकरण और विद्युतीकरण पर ये बजट खर्च किया जाएगा.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, JDC Gaurav Goyal
जेडीए की ओर से 65 करोड़ की लागत से विभिन्न जोन में होगा सड़क निर्माण
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:54 PM IST

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 65 करोड़ रुपए की लागत से आमजन की सुविधा के लिए सुगम और सुदृढ़ सड़कें उपलब्ध करवाई जाएंगी. जेडीसी गौरव गोयल के निर्देश पर विभिन्न जोन में सड़क निर्माण, नवीनीकरण और विद्युतीकरण पर ये बजट खर्च किया जाएगा.

जेडीए की ओर से गणेश मंदिर चौराहे पर मैस्टिक डामरीकरण कार्य के लिए 32.65 लाख, मालवीय नगर ए और डी ब्लॉक में सड़कों के नवीनीकरण पर 65.26 लाख, जोन 2 के क्षेत्राधिकार में गणेश कॉलोनी और प्रताप नगर में कलवर्ट कार्य के लिए 14.97 लाख, सुभाष नगर योजना में 80 फीट बीटी रोड के नवीनीकरण के लिए 77.12 लाख, विभिन्न कार्यों के लिए 88.32 लाख रुपए, पेच रिपेयर कार्य के लिए 97.38 लाख और मुख्य सड़कों के नवीनीकरण के लिए 2.84 करोड़ के कार्य करवाए जाएंगे.

जेडीए की ओर से जोन 5 क्षेत्र में विभिन्न सिविल कार्य के लिए 60.66 लाख रुपए, सड़क निर्माण के लिए 99.16 लाख रुपए, जोन 3 क्षेत्र में अमर जवान ज्योति, स्मारक स्थल और वॉक थ्रू म्यूजियम के संधारण के लिए 15 लाख रुपए, जोन 4 में एयरपोर्ट एनक्लेव से तमरा गार्डन तक और दूसरी 60 फीट सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 38.26 लाख रुपए, मनोहरपुरा कच्ची बस्ती में सड़क मरम्मतीकरण के लिए 1.47 करोड़, सिद्धार्थनगर और तरुछाया नगर में सड़क नवीनीकरण कार्य के लिए 2.49 करोड़, जोन 5 में देवी नगर और कटेवा नगर की आंतरिक सड़कों के नवीनीकरण के लिए 64.94 लाख रुपए की लागत से कार्य करवाए जाएंगे.

जोन 6 में दादी का फाटक आरओबी से सीतावाली फाटक तक सड़क नवीनीकरण के लिए 3.30 करोड़ रुपए और पेच रिपेयर वर्क के लिए 1.74 करोड़ रुपए, जोन 7 में चित्रकूट सेक्टर 1 से 6, 8 और 10 में आंतरिक सड़कों के लिए 1.97 करोड़ रुपए, जोन 8 में पेच रिपेयर वर्क के लिए 43.79 लाख, स्वर्ण विहार योजना में 48 मीटर और 12 मीटर बीटी रोड के कार्य के लिए 11.22 करोड़ रुपए, जोन 12 में कालवाड़ रोड से हाथोज करधनी विस्तार तक एप्रोच सड़क के लिए 2.76 करोड़ रुपए, आनंद लोक आवासीय योजना प्रथम, द्वितीय और स्वप्नलोक योजना में अब तो सड़क के लिए 1.80 करोड़ रुपए, जोन 13 में बस्सी और कानोता में सड़क निर्माण के लिए 1.08 करोड़ रुपए, भानपुर में टोडामीना तक सड़क निर्माण के लिए 2.52 करोड़ रुपए, भैंरू खेजड़ा से खोरा श्यामदास तक सड़क नवीनीकरण के लिए 1.54 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे. पीआरएन दक्षिण में विभिन्न सिविल कार्य के लिए 79.58 लाख रुपए, अनुमोदित योजनाओं में आंतरिक सड़क निर्माण के लिए 6.99 करोड़, जेडीए फ्लैट में विभिन्न रखरखाव कार्य के लिए 1.27 करोड़ रुपए के कार्य करवाए जाएंगे.

पढ़ें- जयपुर: 21 साइट्स पर होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन, प्रतिदिन शाम को वैक्सीनेशन की रिपोर्ट जिला कलेक्टर को देने के निर्देश

वहीं ट्रांसपोर्ट नगर योजना सीकर रोड में विद्युतीकरण कार्य के लिए 5.51 करोड़ रुपए, जेडीए भवन में रखरखाव कार्य के लिए 4.37 लाख रुपए, हाथोज विस्तार योजना में 33 केवी जीएसएस और चार्जिंग फीडर के लिए 3.47 करोड़ रुपए, गोकुल नगर योजना में विद्युतीकरण कार्य के लिए 73.75 लाख रुपए, पृथ्वीराज नगर दक्षिण क्षेत्र में बिजली की लाइनों की शूटिंग करने के लिए 90.16 लाख रुपए और जेडीए की राजारामपुर आवास योजना सीकर रोड में 33/11 केवी जीएसएस के लिए 3.04 करोड़ के कार्य किए जाएंगे.

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 65 करोड़ रुपए की लागत से आमजन की सुविधा के लिए सुगम और सुदृढ़ सड़कें उपलब्ध करवाई जाएंगी. जेडीसी गौरव गोयल के निर्देश पर विभिन्न जोन में सड़क निर्माण, नवीनीकरण और विद्युतीकरण पर ये बजट खर्च किया जाएगा.

जेडीए की ओर से गणेश मंदिर चौराहे पर मैस्टिक डामरीकरण कार्य के लिए 32.65 लाख, मालवीय नगर ए और डी ब्लॉक में सड़कों के नवीनीकरण पर 65.26 लाख, जोन 2 के क्षेत्राधिकार में गणेश कॉलोनी और प्रताप नगर में कलवर्ट कार्य के लिए 14.97 लाख, सुभाष नगर योजना में 80 फीट बीटी रोड के नवीनीकरण के लिए 77.12 लाख, विभिन्न कार्यों के लिए 88.32 लाख रुपए, पेच रिपेयर कार्य के लिए 97.38 लाख और मुख्य सड़कों के नवीनीकरण के लिए 2.84 करोड़ के कार्य करवाए जाएंगे.

जेडीए की ओर से जोन 5 क्षेत्र में विभिन्न सिविल कार्य के लिए 60.66 लाख रुपए, सड़क निर्माण के लिए 99.16 लाख रुपए, जोन 3 क्षेत्र में अमर जवान ज्योति, स्मारक स्थल और वॉक थ्रू म्यूजियम के संधारण के लिए 15 लाख रुपए, जोन 4 में एयरपोर्ट एनक्लेव से तमरा गार्डन तक और दूसरी 60 फीट सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 38.26 लाख रुपए, मनोहरपुरा कच्ची बस्ती में सड़क मरम्मतीकरण के लिए 1.47 करोड़, सिद्धार्थनगर और तरुछाया नगर में सड़क नवीनीकरण कार्य के लिए 2.49 करोड़, जोन 5 में देवी नगर और कटेवा नगर की आंतरिक सड़कों के नवीनीकरण के लिए 64.94 लाख रुपए की लागत से कार्य करवाए जाएंगे.

जोन 6 में दादी का फाटक आरओबी से सीतावाली फाटक तक सड़क नवीनीकरण के लिए 3.30 करोड़ रुपए और पेच रिपेयर वर्क के लिए 1.74 करोड़ रुपए, जोन 7 में चित्रकूट सेक्टर 1 से 6, 8 और 10 में आंतरिक सड़कों के लिए 1.97 करोड़ रुपए, जोन 8 में पेच रिपेयर वर्क के लिए 43.79 लाख, स्वर्ण विहार योजना में 48 मीटर और 12 मीटर बीटी रोड के कार्य के लिए 11.22 करोड़ रुपए, जोन 12 में कालवाड़ रोड से हाथोज करधनी विस्तार तक एप्रोच सड़क के लिए 2.76 करोड़ रुपए, आनंद लोक आवासीय योजना प्रथम, द्वितीय और स्वप्नलोक योजना में अब तो सड़क के लिए 1.80 करोड़ रुपए, जोन 13 में बस्सी और कानोता में सड़क निर्माण के लिए 1.08 करोड़ रुपए, भानपुर में टोडामीना तक सड़क निर्माण के लिए 2.52 करोड़ रुपए, भैंरू खेजड़ा से खोरा श्यामदास तक सड़क नवीनीकरण के लिए 1.54 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे. पीआरएन दक्षिण में विभिन्न सिविल कार्य के लिए 79.58 लाख रुपए, अनुमोदित योजनाओं में आंतरिक सड़क निर्माण के लिए 6.99 करोड़, जेडीए फ्लैट में विभिन्न रखरखाव कार्य के लिए 1.27 करोड़ रुपए के कार्य करवाए जाएंगे.

पढ़ें- जयपुर: 21 साइट्स पर होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन, प्रतिदिन शाम को वैक्सीनेशन की रिपोर्ट जिला कलेक्टर को देने के निर्देश

वहीं ट्रांसपोर्ट नगर योजना सीकर रोड में विद्युतीकरण कार्य के लिए 5.51 करोड़ रुपए, जेडीए भवन में रखरखाव कार्य के लिए 4.37 लाख रुपए, हाथोज विस्तार योजना में 33 केवी जीएसएस और चार्जिंग फीडर के लिए 3.47 करोड़ रुपए, गोकुल नगर योजना में विद्युतीकरण कार्य के लिए 73.75 लाख रुपए, पृथ्वीराज नगर दक्षिण क्षेत्र में बिजली की लाइनों की शूटिंग करने के लिए 90.16 लाख रुपए और जेडीए की राजारामपुर आवास योजना सीकर रोड में 33/11 केवी जीएसएस के लिए 3.04 करोड़ के कार्य किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.