जयपुर. जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो ट्रेलरों की भीड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रेलर के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से दिल्ली की तरफ डिवाइडर तोड़कर दूसरे ट्रेलर से जा भिड़ा. दूसरा ट्रेलर दिल्ली की तरफ से आ रहा था. जिसकी वजह से दोनों ट्रेलरों के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
इस हादसे के बाद दोनों ड्राइवर ट्रेलर के केबिन में फंस गए. लोगों ने जब देखा कि हाईवे पर आपस में दो ट्रेलर भीड़ गए हैं तो सहायता के लिए भागे और दोनों ड्राइवरों को बाहर निकाला. जिनमें एक ड्राइवर जो अजमेर की तरफ ट्रेलर लेकर जा रहा था उसकी हालत गंभीर थी.
पढ़ेंः राजस्थान के शिक्षा मंत्री हुए साइबर अपराध के शिकार, नाइजीरियन गिरोह पर शक
एंबुलेंस 108 की सहायता से दोनों ड्राइवरों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर एंबुलेंस कर्मी ने बताया कि घायल ड्राइवर का नाम हेमराज है जिसकी उम्र 38 साल है और वहीं दूसरा ड्राइवर जो ट्रेलर लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था उसका नाम जयराज उम्र 55 साल है.इस हादसे के बाद हाईवे पर करीबन 3 घंटे का लंबा जाम लग गया. जाम लगने से क्रेन की सहायता से दोनों ट्रेलरों को हटवाया और जाम खुलवा कर यातायात सुचारु किया गया.