जयपुर. हाल ही में भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो किया तो वही कांग्रेस ने जयपुर में राहुल गांधी की मौजूदगी में महंगाई हटाओ रैली आयोजित की. अब आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने आगामी जनवरी माह में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की रैली करने की बात कही है. बेनीवाल ने कहा बीजेपी का रोड शो और कांग्रेस की रैली के बाद यह आरएलपी का रेला होगा.
हनुमान बेनीवाल ने कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के बेटे की शादी में बंदूक की गोलियां चलाई जाने की घटना से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए यह बात कही. बेनीवाल यह भी कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पिछले 20 साल से राजस्थान में गहलोत और वसुंधरा का गठजोड़ चल रहा है पर आज हालात यह हो चुके हैं कि अपराधों के मामले में राजस्थान नंबर वन की स्थिति पर आ चुका है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में विपक्ष कहीं नजर नहीं आता और आरएलपी तीसरे विकल्प के रूप में जनता के मुद्दे उठा रही है. आरएलपी संयोजक के अनुसार जनवरी माह में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दरों और बढ़ते अपराधों के खिलाफ उनकी पार्टी प्रदेश में एक बड़ी रैली निकालेगी जिसमें आम लोग, किसान और नौजवानों की मांगें उठाई जाएंगी.
अजय मिश्रा को गृह राज्य मंत्री के पद से हटाए सरकार
वहीं बेनीवाल ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को पद से हटाए जाने की भी मांग की है. यूपी के लखीमपुर में पिछले दिनों किसानों के साथ हुई हिंसा की घटना के मामले में बेनीवाल ने कहा जब एसआईटी की जांच में मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र पर आरोप सही पाया गया है तो नैतिकता के आधार पर मिश्रा को मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए वरना प्रधानमंत्री को निर्णय लेते हुए मिश्रा को पद से हटा देना चाहिए.