ETV Bharat / city

जयपुर: मंडी टैक्स वापस लेने की मांग पर आरएलपी ने चलाया डिजिटल अभियान - jaipur latest news

देश में फैले कोरोना वायरस के चलते प्रदेश की सरकार ने कृषि और किसान कल्याण कोष के नाम पर जींस पर 2% टैक्स की वृद्धि की है. जिसको लेकर आरएलपी ने सरकार पर टैक्स वापस लेने के लिए ट्ववीटर का सहारा लिया है. जिसके बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर पर सरकार पर हमला बोला है.

जयपुर की खबर, rajasthan news
आरएलपी ने चलाया डिजिटल अभियान
author img

By

Published : May 6, 2020, 9:25 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार की ओर से कृषि और किसान कल्याण कोष के नाम पर 2% टैक्स जींस पर वृद्धि करने के बाद व्यापारी और किसानों में उपजे रोष को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. इसके लिए आरएलपी ने सरकार पर टैक्स वापस लेने के लिए डिजिटल अभियान का सहारा लेते हुए ट्विटर के जरिए ध्यान आकर्षित कराया. पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसकी शुरुआत कर सरकार पर किसान विरोधी निर्णय थोपने का आरोप लगाया.

जयपुर की खबर, rajasthan news
हनुमान बेनीवाल की ट्ववीट

बेनीवाल ने इस डिजिटल अभियान के दौरान ट्विटर पर सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि इस तरह के किसान विरोधी निर्णय से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष किसानों को ही नुकसान होगा.

बेनीवाल के अनुसार कोरोना महामारी के दौर में राजस्व अर्जित करने के लिए सरकार की ओर से किसानों को माध्यम बनाना पूर्ण रूप से अनुचित है. बेनीवाल ने पार्टी की ओर से चलाए गए टि्वटर ट्रेंड में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस संबंध में ध्यान आकर्षित कराते हुए किसानों के कई मुद्दों पर बात रखते रखते पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान हित में ये टैक्स वापस लेने की मांग भी की.

जयपुर की खबर, rajasthan news
ट्विटर पर किया गया ट्ववीट

पढ़ें- प्रवासी श्रमिकों की यात्रा का किराया इस फंड से देगी सरकार, मुख्य सचिव ने दिया आदेश

इस मुद्दे को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ से विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि मंडिया बंद होने से किसानों को सीधा नुकसान हो रहा है, क्योंकि पिछले डेढ़ माह से मंडी बंद होने के बाद अब मंडियों का संचालन शुरू होने से किसानों को अपनी उपज का मौका मिला, लेकिन सरकार के ऐसे तुगलक फरमान से किसान अपनी उपज नहीं भेज पा रहे हैं क्योंकि सरकारी निर्णय से व्यापारी वर्ग ने मंडी बंद रखना शुरू कर दिया है. ऐसे में किसानों को अपनी उपज बिचौलियों को बेचनी पड़ेगी. इसलिए सरकार को कृषि और किसान कल्याण कोष के नाम पर बढ़ाई गई 2% राशि वापस लेने के लिए तत्काल निर्णय करना चाहिए.

जयपुर. कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार की ओर से कृषि और किसान कल्याण कोष के नाम पर 2% टैक्स जींस पर वृद्धि करने के बाद व्यापारी और किसानों में उपजे रोष को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. इसके लिए आरएलपी ने सरकार पर टैक्स वापस लेने के लिए डिजिटल अभियान का सहारा लेते हुए ट्विटर के जरिए ध्यान आकर्षित कराया. पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसकी शुरुआत कर सरकार पर किसान विरोधी निर्णय थोपने का आरोप लगाया.

जयपुर की खबर, rajasthan news
हनुमान बेनीवाल की ट्ववीट

बेनीवाल ने इस डिजिटल अभियान के दौरान ट्विटर पर सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि इस तरह के किसान विरोधी निर्णय से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष किसानों को ही नुकसान होगा.

बेनीवाल के अनुसार कोरोना महामारी के दौर में राजस्व अर्जित करने के लिए सरकार की ओर से किसानों को माध्यम बनाना पूर्ण रूप से अनुचित है. बेनीवाल ने पार्टी की ओर से चलाए गए टि्वटर ट्रेंड में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस संबंध में ध्यान आकर्षित कराते हुए किसानों के कई मुद्दों पर बात रखते रखते पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान हित में ये टैक्स वापस लेने की मांग भी की.

जयपुर की खबर, rajasthan news
ट्विटर पर किया गया ट्ववीट

पढ़ें- प्रवासी श्रमिकों की यात्रा का किराया इस फंड से देगी सरकार, मुख्य सचिव ने दिया आदेश

इस मुद्दे को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ से विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि मंडिया बंद होने से किसानों को सीधा नुकसान हो रहा है, क्योंकि पिछले डेढ़ माह से मंडी बंद होने के बाद अब मंडियों का संचालन शुरू होने से किसानों को अपनी उपज का मौका मिला, लेकिन सरकार के ऐसे तुगलक फरमान से किसान अपनी उपज नहीं भेज पा रहे हैं क्योंकि सरकारी निर्णय से व्यापारी वर्ग ने मंडी बंद रखना शुरू कर दिया है. ऐसे में किसानों को अपनी उपज बिचौलियों को बेचनी पड़ेगी. इसलिए सरकार को कृषि और किसान कल्याण कोष के नाम पर बढ़ाई गई 2% राशि वापस लेने के लिए तत्काल निर्णय करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.