ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, कहा- RLP अभी तक तीनों कृषि कानूनों का समर्थन नहीं किया है - कृषि कानून को लेकर हनुमान बेनीवाल का बयान

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि RLP अभी तक इन तीनों ही कृषि कानूनों का समर्थन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इन कानूनों के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ही हम फैसला लेंगे.2 अक्टूबर से राजस्थान में शुरू होगा कृषि कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

Agricultural law latest news,  Agricultural law
हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 11:03 PM IST

जयपुर. लोकसभा और राज्यसभा में पारित हुए कृषि विधेयक को लेकर देशभर में सियासत गरमाई हुई है. इस बीच एनडीए के घटक दल और भाजपा सहयोगी दल आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. बेनीवाल ने कहा है कि आरएलपी ने अभी तक इन तीनों ही कृषि कानूनों का समर्थन नहीं किया है. बेनीवाल ने कहा कि हम इन कानूनों को लेकर कृषि विशेषज्ञ से विस्तार से बात कर रहे हैं कि इसमें किसानों का कितना फायदा या नुकसान है.

हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान

नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि लोकसभा में जब कृषि से जुड़े यह तीनों विधेयक पारित किए गए थे तब वे सदन में नहीं थे क्योंकि गलत रिपोर्ट के कारण मुझे कोरोना पॉजिटिव बता दिया गया था. बेनीवाल ने कहा कि देश और प्रदेश के किसान संगठनों का आरएलपी पर बहुत भरोसा है और किसानों के इसी भरोसे को देखते हुए पहले वह नए कृषि कानून का अध्ययन करेंगे.

पढ़ें- 2 अक्टूबर से राजस्थान में शुरू होगा कृषि कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

बेनीवाल ने कहा कि केंद्रीय कृषि कानून में कुछ चीजें बेहद अच्छे हैं, लेकिन कई किसान संगठन चाहते हैं कि MSP पर ही किसान के माल की खरीद हो. साथ ही MSP को लेकर कानून भी बने. बेनीवाल के अनुसार जब तक स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश पूरी तरह लागू नहीं होगी तब तक देश के किसान का भला नहीं हो सकता है.

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किसान संगठनों से बात करने के बाद हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस बारे में मुलाकात करेंगे और किसानों की बात उन तक पहुंचाएंगे. उसके बाद ही हम इस कानून के समर्थन या विरोध को लेकर अपना फैसला लेंगे, लेकिन तब तक इस कानून को हमारा समर्थन नहीं है.

जयपुर. लोकसभा और राज्यसभा में पारित हुए कृषि विधेयक को लेकर देशभर में सियासत गरमाई हुई है. इस बीच एनडीए के घटक दल और भाजपा सहयोगी दल आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. बेनीवाल ने कहा है कि आरएलपी ने अभी तक इन तीनों ही कृषि कानूनों का समर्थन नहीं किया है. बेनीवाल ने कहा कि हम इन कानूनों को लेकर कृषि विशेषज्ञ से विस्तार से बात कर रहे हैं कि इसमें किसानों का कितना फायदा या नुकसान है.

हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान

नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि लोकसभा में जब कृषि से जुड़े यह तीनों विधेयक पारित किए गए थे तब वे सदन में नहीं थे क्योंकि गलत रिपोर्ट के कारण मुझे कोरोना पॉजिटिव बता दिया गया था. बेनीवाल ने कहा कि देश और प्रदेश के किसान संगठनों का आरएलपी पर बहुत भरोसा है और किसानों के इसी भरोसे को देखते हुए पहले वह नए कृषि कानून का अध्ययन करेंगे.

पढ़ें- 2 अक्टूबर से राजस्थान में शुरू होगा कृषि कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

बेनीवाल ने कहा कि केंद्रीय कृषि कानून में कुछ चीजें बेहद अच्छे हैं, लेकिन कई किसान संगठन चाहते हैं कि MSP पर ही किसान के माल की खरीद हो. साथ ही MSP को लेकर कानून भी बने. बेनीवाल के अनुसार जब तक स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश पूरी तरह लागू नहीं होगी तब तक देश के किसान का भला नहीं हो सकता है.

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किसान संगठनों से बात करने के बाद हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस बारे में मुलाकात करेंगे और किसानों की बात उन तक पहुंचाएंगे. उसके बाद ही हम इस कानून के समर्थन या विरोध को लेकर अपना फैसला लेंगे, लेकिन तब तक इस कानून को हमारा समर्थन नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.