ETV Bharat / city

टिड्डी समस्या को 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करवाने की मांग पर RLP का Digital Campaign और Twitter Trend - grasshopper problem

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने शुक्रवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टिड्डी की समस्या को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने की मांग को लेकर चलाया गया Twitter Trend अभियान देश के प्रमुख मुद्दों में छाया रहा. पार्टी के सदस्य और पदाधिकारियों ने टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने की मांग को लेकर, टिड्डी से हुए नुकसान की फोटो और वीडियो साझा करते हुए किसानों की पीड़ा को प्रभावी रूप से Twitter पर रखा.

jaipur news  etv bharat news  rajasthan news  twitter trend news  national democratic party  national calamity  kidney problem  locust problem in Lok Sabha session  MP hanuman beniwal
आरएलपी का डिजिटल अभियान
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:42 PM IST

जयपुर. सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा सत्र में टिड्डी समस्या को लेकर उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे के वीडियो को साझा किए. सांसद ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मामले में संज्ञान लेकर टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने की मांग की.

गौरतलब है कि सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में एनडीए के घटक दलों की बैठक में और सर्वदलीय बैठकों में कई बार टिड्डी के मुद्दे को उठाया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर और पत्र के जरिए भी टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी. साथ ही बाड़मेर, जोधपुर और नागौर जिले के कई टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा भी लिया था.

यह भी पढ़ेंः कर्नल राठौड़ की मुख्यमंत्रियों से अपील, कहा- 'टीम इंडिया' में शामिल होकर भारत को 'आत्मनिर्भर बनाएं'

इस मामले में आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किसानों की समस्या और मुद्दों को सरकार के समक्ष रखना उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता रही है. उन्होंने कहा कि टिड्डी से किसान त्रस्त हो गया है. ऐसे में किसानों के पास कोई विकल्प ही नहीं बचा और सरकार यदि किसी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करती है तो किसानों को राष्ट्रीय आपदा के नियमों के तहत मिलने वाले मुआवजे आदि से काफी हद तक राहत मिल सकेगी.

राज्य सरकार पर भी आरोप लगाते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री टिड्डी नियंत्रण करने में केंद्रीय टीमों का समुचित सहयोग नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री टिड्डी को केंद्र का विषय बताकर किसानों के प्रति खुद की नकारात्मक विचारधारा को जाहिर करने का काम कर रहे हैं.

जयपुर. सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा सत्र में टिड्डी समस्या को लेकर उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे के वीडियो को साझा किए. सांसद ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मामले में संज्ञान लेकर टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने की मांग की.

गौरतलब है कि सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में एनडीए के घटक दलों की बैठक में और सर्वदलीय बैठकों में कई बार टिड्डी के मुद्दे को उठाया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर और पत्र के जरिए भी टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी. साथ ही बाड़मेर, जोधपुर और नागौर जिले के कई टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा भी लिया था.

यह भी पढ़ेंः कर्नल राठौड़ की मुख्यमंत्रियों से अपील, कहा- 'टीम इंडिया' में शामिल होकर भारत को 'आत्मनिर्भर बनाएं'

इस मामले में आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किसानों की समस्या और मुद्दों को सरकार के समक्ष रखना उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता रही है. उन्होंने कहा कि टिड्डी से किसान त्रस्त हो गया है. ऐसे में किसानों के पास कोई विकल्प ही नहीं बचा और सरकार यदि किसी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करती है तो किसानों को राष्ट्रीय आपदा के नियमों के तहत मिलने वाले मुआवजे आदि से काफी हद तक राहत मिल सकेगी.

राज्य सरकार पर भी आरोप लगाते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री टिड्डी नियंत्रण करने में केंद्रीय टीमों का समुचित सहयोग नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री टिड्डी को केंद्र का विषय बताकर किसानों के प्रति खुद की नकारात्मक विचारधारा को जाहिर करने का काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.