जयपुर. सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा सत्र में टिड्डी समस्या को लेकर उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे के वीडियो को साझा किए. सांसद ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मामले में संज्ञान लेकर टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने की मांग की.
गौरतलब है कि सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में एनडीए के घटक दलों की बैठक में और सर्वदलीय बैठकों में कई बार टिड्डी के मुद्दे को उठाया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर और पत्र के जरिए भी टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी. साथ ही बाड़मेर, जोधपुर और नागौर जिले के कई टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा भी लिया था.
यह भी पढ़ेंः कर्नल राठौड़ की मुख्यमंत्रियों से अपील, कहा- 'टीम इंडिया' में शामिल होकर भारत को 'आत्मनिर्भर बनाएं'
इस मामले में आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किसानों की समस्या और मुद्दों को सरकार के समक्ष रखना उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता रही है. उन्होंने कहा कि टिड्डी से किसान त्रस्त हो गया है. ऐसे में किसानों के पास कोई विकल्प ही नहीं बचा और सरकार यदि किसी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करती है तो किसानों को राष्ट्रीय आपदा के नियमों के तहत मिलने वाले मुआवजे आदि से काफी हद तक राहत मिल सकेगी.
राज्य सरकार पर भी आरोप लगाते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री टिड्डी नियंत्रण करने में केंद्रीय टीमों का समुचित सहयोग नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री टिड्डी को केंद्र का विषय बताकर किसानों के प्रति खुद की नकारात्मक विचारधारा को जाहिर करने का काम कर रहे हैं.