ETV Bharat / city

अभिनेता ऋषि कपूर ने जयपुर में JLF के मंच से खोले थे जिंदगी के कई अहम राज - Rishi Kapoor special relationship with Jaipur

मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने गुरुवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने 67 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. अभिनेता का जयपुर से खास रिश्ता रहा है. उन्होंने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2017 में अपने प्रशंसकों के बीच खुद से जुड़े कई राज खोले थे. ऋषि कपूर ने JLF के मंच पर कहा कि, मुझे मालिक का शुक्रगुजार होना चाहिए कि 'मैं उस दौर में हूं, जिस दौर में मेरा बेटा भी बड़े पर्दे पर काम कर रहा है'.

जयपुर से ऋषि कपूर का खास रिश्ता,  Rishi Kapoor's special relationship with Jaipur
जयपुर से ऋषि कपूर का खास रिश्ता
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 1:26 PM IST

जयपुर. अभिनेता ऋषि कपूर ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया. अपनी अदाकारी और बेबाक बोल से पहचान रखने वाले ऋषि कपूर उर्फ चिंटू ने 67 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. अभिनेता का जयपुर से खास रिश्ता रहा है वो कई बार जयपुर आ चुके थे. लेकिन 3 साल पहले 2017 में जयपुर आना और अपनी जिंदगी के कई राज खोलना सबसे खास रहा. जिसके बारे में पहले कोई नहीं जानता था.

दरअसल अभिनेता ऋषि कपूर ने लिटरेचर फेस्टिवल 2017 में अपने प्रशंसकों के बीच ऐसी ही बेबाकी से खुद से जुड़े कई राज खोले थे. जिसमें उन्होंने कहा कि 'एक्टिंग तो मैं अब कर रहा हूं'. पहले जो 25 साल था वो सब आपको बेवकूफ बनाना था.

पढ़ें: फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, अमिताभ बोले- टूट गया हूं

ऋषि कपूर ने JLF के मंच पर कहा कि, अपने 25 साल के करियर में मैं तो केवल स्वेटर पहनकर फिल्मों में हीरोइन के साथ गाने गए, लेकिन एक्टिंग तो अब कर रहा हूं. उनका जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के मंच से कहना था कि मुझे मालिक का शुक्रगुजार होना चाहिए कि मैं उस दौर में हूं जिस दौर में मेरा बेटा भी बड़े पर्दे पर काम कर रहा है.

पढ़ें: अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से हर कोई स्तब्ध, CM सहित दिग्गज नेताओं ने TWEET कर प्रकट की संवेदना

JLF के मंच पर ऋषि कपूर ने अपनी जिंदगी के राज खोलते हुए एक किस्सा सुनाया. जिसमें उन्होंने पहली रिश्वत ली थी. ऋषि ने कहा था कि, एक फिल्म में बारिश में मुझे अपने भाई बहनों के साथ एक शॉट देना था और इसमें पानी में चलना था. उस वक्त मैं दो साल का था और मैं आंखों में पानी जाने पर रोने लगता था, तभी नरगिस को आइडिया आया और उन्होंने चॉकलेट दिखाई और बस उसी वक्त से ही रिश्वत लेनी शुरू कर दी.

पढ़ें: ऋषि कपूर के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी समेत देशभर की हस्तियों ने जताया शोक

ऋषि कपूर ने JLF के मंच पर नीतू से प्यार करने से लेकर शादी तक के अनसुने किस्से भी सुनाए. साथ ही कहा था कि जब भी वो रोते तो खुद को आइने में देखते थे. वहीं, फिल्म मेरा नाम जोकर में नेशनल अवार्ड मिलने पर जब दादा पृथ्वीराज कपूर की आंखों में आंसू पर ऋषि कपूर ने बताया कि, जब नेशनल अवार्ड लेकर जब वो दादा के पास गए तो अवार्ड को उन्होंने सिर से लगाया और चूमे तो उनकी आंखों से आंसू टपक पड़े थे. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में ऋषि कपूर ने कई ऐसे राज खोले जो कभी उन्होंने इससे पहले नहीं बताए थे.

जयपुर. अभिनेता ऋषि कपूर ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया. अपनी अदाकारी और बेबाक बोल से पहचान रखने वाले ऋषि कपूर उर्फ चिंटू ने 67 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. अभिनेता का जयपुर से खास रिश्ता रहा है वो कई बार जयपुर आ चुके थे. लेकिन 3 साल पहले 2017 में जयपुर आना और अपनी जिंदगी के कई राज खोलना सबसे खास रहा. जिसके बारे में पहले कोई नहीं जानता था.

दरअसल अभिनेता ऋषि कपूर ने लिटरेचर फेस्टिवल 2017 में अपने प्रशंसकों के बीच ऐसी ही बेबाकी से खुद से जुड़े कई राज खोले थे. जिसमें उन्होंने कहा कि 'एक्टिंग तो मैं अब कर रहा हूं'. पहले जो 25 साल था वो सब आपको बेवकूफ बनाना था.

पढ़ें: फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, अमिताभ बोले- टूट गया हूं

ऋषि कपूर ने JLF के मंच पर कहा कि, अपने 25 साल के करियर में मैं तो केवल स्वेटर पहनकर फिल्मों में हीरोइन के साथ गाने गए, लेकिन एक्टिंग तो अब कर रहा हूं. उनका जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के मंच से कहना था कि मुझे मालिक का शुक्रगुजार होना चाहिए कि मैं उस दौर में हूं जिस दौर में मेरा बेटा भी बड़े पर्दे पर काम कर रहा है.

पढ़ें: अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से हर कोई स्तब्ध, CM सहित दिग्गज नेताओं ने TWEET कर प्रकट की संवेदना

JLF के मंच पर ऋषि कपूर ने अपनी जिंदगी के राज खोलते हुए एक किस्सा सुनाया. जिसमें उन्होंने पहली रिश्वत ली थी. ऋषि ने कहा था कि, एक फिल्म में बारिश में मुझे अपने भाई बहनों के साथ एक शॉट देना था और इसमें पानी में चलना था. उस वक्त मैं दो साल का था और मैं आंखों में पानी जाने पर रोने लगता था, तभी नरगिस को आइडिया आया और उन्होंने चॉकलेट दिखाई और बस उसी वक्त से ही रिश्वत लेनी शुरू कर दी.

पढ़ें: ऋषि कपूर के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी समेत देशभर की हस्तियों ने जताया शोक

ऋषि कपूर ने JLF के मंच पर नीतू से प्यार करने से लेकर शादी तक के अनसुने किस्से भी सुनाए. साथ ही कहा था कि जब भी वो रोते तो खुद को आइने में देखते थे. वहीं, फिल्म मेरा नाम जोकर में नेशनल अवार्ड मिलने पर जब दादा पृथ्वीराज कपूर की आंखों में आंसू पर ऋषि कपूर ने बताया कि, जब नेशनल अवार्ड लेकर जब वो दादा के पास गए तो अवार्ड को उन्होंने सिर से लगाया और चूमे तो उनकी आंखों से आंसू टपक पड़े थे. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में ऋषि कपूर ने कई ऐसे राज खोले जो कभी उन्होंने इससे पहले नहीं बताए थे.

Last Updated : Apr 30, 2020, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.