जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से मंगलवार को एलडीसी भर्ती परीक्षा-2018 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश के 8 लाख अभ्यर्थी बीते 8 महीनों से परिणाम का इंतजार कर रहे थे.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने LDC-2018 ग्रेड सेकंड परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है. एलडीसी-2018 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11,215, अनुसूचित क्षेत्र के 1241 पद यानी कुल 12,456 पदों पर भर्ती हुई थी. इसका रिजल्ट पहले 7 मार्च को जारी किया गया था लेकिन रिजल्ट में आंशिक त्रुटियां रह गई थीं जिसके चलते रिजल्ट को दोबारा से मंगलवार को जारी किया है.
रिवाइज्ड रिजल्ट की सूची में 74 अभ्यार्थी शामिल हैं तो वहीं 31 अभ्यार्थियों को पूर्व की सूची से बाहर किया गया है. परीक्षा का विस्तृत परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
गौरतलब है कि LDC भर्ती परीक्षा-2018 में 12 हजार 456 पदों के लिए परीक्षा 12 अगस्त 2018, 19 अगस्त 2018, 9 सितंबर 2018 और 16 सितंबर 2018 आयोजित हुई थी. परीक्षा में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11215 और अनुसूचित क्षेत्र के 1241 पद थे. परीक्षा में करीब 8 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.