ETV Bharat / city

उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने सभी विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ की समीक्षा बैठक - जयपुर न्यूज़

उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बुधवार को सभी विभाग अध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान त्योहारी सीजन के मद्देनजर समय पर यात्रियों की सुविधा में इजाफे को लेकर भी मंथन किया गया.

Jaipur News, North Western Railway, समीक्षा बैठक
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 8:12 PM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बुधवार को समीक्षा बैठक ली. बैठक में सभी विभागों के अध्यक्ष और चारों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक शामिल हुए. बैठक में मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. इस दौरान महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने आगामी त्योहारों के समय यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा. साथ ही यात्रियों की परेशानी पर भी फोकस किया. इस दौरान त्योहारी सीजन के मद्देनजर समय पर यात्रियों की सुविधा में इजाफे को लेकर भी मंथन किया गया.

पढ़ें: Exclusive : कांग्रेस की नवनिर्वाचित महिला पार्षदों ने पॉलिटिक्स के बीच मनाया करवा चौथ, मांगी पति की लंबी उम्र की दुआ

रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान त्योहारी सीजन को लेकर फोकस भी किया गया है और आमजन के लिए रेलवे ने स्पेशल और त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किए जाने की बात भी कही है. हमारा दायित्व है कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जाए. वहीं, ट्रेनों की समय पालन पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे संचालित ट्रेनें समय के अनुसार अपने गंतव्य स्थान तक यात्रियों को पहुंचा सकें. इसके साथ ही उन्होंने गुर्जर आंदोलन के कारण मार्ग परिवर्तित ट्रेनों को भी समय के अनुसार संचालित करने पर विशेष जोर दिया.

पढ़ें: ACB के SP ने व्यापारियों से पूछे सरकारी महकमों के हालात...कहा- आप शिकायत करें हम करेंगे कार्रवाई

बता दें सभी ट्रेनों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने और प्रोटोकॉल की पालना करने के लिए भी महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, बैठक के दौरान जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच चल रही डबल डेकर ट्रेन को लेकर भी चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमित संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में दिल्ली के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए डबल डेकर एक्सप्रेस एक बहुत अच्छा विकल्प है, जिससे यात्री मात्र 4 घंटे 10 मिनट में ही दिल्ली पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही आनंद प्रकाश ने बिजनेस में नए डेवलपमेंट यूनिट के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए भी बात की गई. इसके साथ ही माल लदान को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पॉलिसी पर भी सभी से चर्चा की.

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बुधवार को समीक्षा बैठक ली. बैठक में सभी विभागों के अध्यक्ष और चारों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक शामिल हुए. बैठक में मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. इस दौरान महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने आगामी त्योहारों के समय यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा. साथ ही यात्रियों की परेशानी पर भी फोकस किया. इस दौरान त्योहारी सीजन के मद्देनजर समय पर यात्रियों की सुविधा में इजाफे को लेकर भी मंथन किया गया.

पढ़ें: Exclusive : कांग्रेस की नवनिर्वाचित महिला पार्षदों ने पॉलिटिक्स के बीच मनाया करवा चौथ, मांगी पति की लंबी उम्र की दुआ

रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान त्योहारी सीजन को लेकर फोकस भी किया गया है और आमजन के लिए रेलवे ने स्पेशल और त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किए जाने की बात भी कही है. हमारा दायित्व है कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जाए. वहीं, ट्रेनों की समय पालन पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे संचालित ट्रेनें समय के अनुसार अपने गंतव्य स्थान तक यात्रियों को पहुंचा सकें. इसके साथ ही उन्होंने गुर्जर आंदोलन के कारण मार्ग परिवर्तित ट्रेनों को भी समय के अनुसार संचालित करने पर विशेष जोर दिया.

पढ़ें: ACB के SP ने व्यापारियों से पूछे सरकारी महकमों के हालात...कहा- आप शिकायत करें हम करेंगे कार्रवाई

बता दें सभी ट्रेनों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने और प्रोटोकॉल की पालना करने के लिए भी महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, बैठक के दौरान जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच चल रही डबल डेकर ट्रेन को लेकर भी चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमित संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में दिल्ली के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए डबल डेकर एक्सप्रेस एक बहुत अच्छा विकल्प है, जिससे यात्री मात्र 4 घंटे 10 मिनट में ही दिल्ली पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही आनंद प्रकाश ने बिजनेस में नए डेवलपमेंट यूनिट के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए भी बात की गई. इसके साथ ही माल लदान को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पॉलिसी पर भी सभी से चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.