जयपुर. जयपुर के प्रोजेक्ट्स को तकनीक के साथ जोड़ते हुए आसान बनाने के लिए जल्द रेवेन्यू मैप और मास्टर प्लान 2025 को 3D जयपुर सिटी सॉल्यूशन के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा. जयपुर सिटी की प्लानिंग और आपदा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए ज्योग्राफिकल इन्फॉरमेशन सिस्टम (जीआईएस) आधारित 3D मॉडल प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. जिससे पर्यावरण में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के विकास, परिवहन योजना, भू-कर, भूमि नियोजन, नगर नियोजन, मॉडलिंग, प्रभावी आंकलन करने, इमेजिनेशन, अनुकरण, योजना बनाने और उसे निष्पादित करने में सक्षम बनाया जा सके.
सूचना, प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग की टीम ने 3डी सिटी सॉल्शून्स फॉर जयपुर सिटी प्रोजेक्ट (3D city solutions for Jaipur city Project) की जानकारी देते हुए बताया कि ये प्रोजेक्ट मास्टर विकास योजना-2025 के लगभग 3000 किमी क्षेत्रफल को कवर करता है. सैटेलाइट-आधारित नेविगेशन प्रणाली ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) या फिर गूगल मैप्स के विपरीत इस प्रोजेक्ट में उपलब्ध डाटा ज्यादा सटीक है. इसके उपयोग से जयपुर शहर की बेहतर प्लानिंग संभव है. इसकी एक्यूरेसी 10 सेमी तक की है.
जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त गौरव गोयल ने कहा कि जेडीए के उपयोग में लाने के लिए रेवन्यू मैप और मास्टर विकास योजना-2025 को प्रोजेक्ट के साथ एकीकृत करना होगा. इसके बाद ही जेडीए की ओर से इस प्रोजेक्ट को उपयोग में लिया जा सकेगा. इसके लिए जेडीए डिजीटल मास्टर विकास योजना-2025 सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग की टीम को उपलब्ध करवायेगा. जेडीसी ने सुझाव कि नवीनतम डाटा की उपयोगिता ज्यादा है, जिससे पीटी सर्वे, साईट रिपोर्ट, भौतिक सत्यापन और मौके की प्लानिंग करने में सुविधा होगी. इस प्रोजेक्ट में अपडेटेशन जरूरी है. साथ ही रेवन्यू मैप और मास्टर विकास योजना-2025 को प्रोजेक्ट में एकीकृत करने के साथ-साथ खसराओं की सुपर इम्पोजिंग भी जरूरी है. इस पर भी कार्य किया जाए.
पढ़ें: रियायती दर पर आवंटित भूमि में शर्तों की पालना नहीं करने वाली 58 संस्थाओं को जारी किए जाएंगे नोटिस
इस जीआईएस आधारित 3डी मॉडल प्रोजेक्ट को जेडीए के लिए उपयोगी बनाने के लिए और भी सुझाव दिये गए हैं, जिन्हें भी सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग की टीम की ओर से इस प्रोजेक्ट में शामिल करने के लिए सहमति दी गई. टीम ने बताया कि इस 3डी प्रोजेक्ट में एरिया वाईज और आवश्यकतानुसार अपडेटेशन किया जा सकता है.