ETV Bharat / city

Jaipur: डॉक्टर का साथ और मन में विश्वास से कैंसर को हराना आसान, रिटर्न टू मेनस्ट्रीम कार्यक्रम का आयोजन

भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र ने शुक्रवार को ''रिटर्न टू मेनस्ट्रीम'' कार्यक्रम का आयोजन (BMCHRC organised event on friday) किया. कार्यक्रम में कैसर रोगियों और कैंसर वॉरियर्स को समाज में आगे कैसे बढ़ना, इस पर चर्चा की गई. इस दौरान देशभर से कैंसर सर्वाइवर और केयर गिवर्स ने इस आयोजन में भाग लिया.

author img

By

Published : May 14, 2022, 7:55 AM IST

25 percent scholorship for cancer patients
BMCHRC की ओर से ''रिटर्न टू मेनस्ट्रीम'' कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर. भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र (Bhagwan Mahaveer Cancer Hospital and Research Center) की ओर से शुक्रवार को कैंसर विजेताओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए चर्चा कार्यक्रम ''रिटर्न टू मैनस्टीम'' का आयोजन (BMCHRC organised event on friday) किया गया. कार्यक्रम में राजस्थान, यूपी और एमपी से 250 से अधिक कैंसर सर्वाइवर, केयर गिवर्स, एनजीओ, क्लब और कम्यूनिटी के सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान कैंसर सर्वाइवर की ओर से डांस, शायरी और गायन की प्रस्तुती भी दी गई.

कैंसर पेशेंट स्टूडेंट्स को 25 फीसदी स्कॉलरशिप- कार्यक्रम में अलवर से प्रियांशी, बीकानेर से मोहम्मद आवेश, शाहपुरा से रतनलाल और यूपी के श्यामू सिंह ने कैंसर पर जीत हासिल करने के सफर को मंच के जरिए लोगों के सामने रखा. केयर गिवर्स के चर्चा कार्यक्रम में एक रोगी के रोग मुक्त होने में उसके परिवार की क्या भूमिका होती है, उस पर चर्चा की गई. समारोह में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ संजय बियानी ने मोटिवेशनल टॉक देते हुए कैंसर सर्वाइवर्स और कैंसर पेशेंट स्टूडेंट्स को एजुकेशन पर 25 फीसदी स्कॉलरशिप देने की (25 percent scholorship for cancer patients) घोषणा की.

पढ़ें. जयपुर: BMCHRC ने राज्य सरकार को डोनेट किए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

कैंसर रोगियों को समाज आगे बढ़ाने पर हुई चर्चा- अंत में आयोजित चर्चा कार्यक्रम में बीएमसीएचआरसी के रेडिएशन विभाग की निदेशक डॉ निधि पाटनी ने कैंसर उपचार के दौरान रोगियों को किस तरह शिक्षा व्यवस्था, समाज और एनजीओ की सहायता देकर आगे बढ़ाया जा सकता है, इस पर भी उन्होंने चर्चा की. चर्चा कार्यक्रम में सीओडब्ल्यूई की नेशनल सेक्रेट्री निधि तोषनीवाल, शिक्षाविद् नीलम , शिल्पायन फाउंडेशन की लक्ष्मी अशोक, बीएमसीएचआरसी के अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एस सी पारीक और ऑर्थो कैंसर विषेषज्ञ डॉ प्रवीण गुप्ता मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए.

जयपुर. भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र (Bhagwan Mahaveer Cancer Hospital and Research Center) की ओर से शुक्रवार को कैंसर विजेताओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए चर्चा कार्यक्रम ''रिटर्न टू मैनस्टीम'' का आयोजन (BMCHRC organised event on friday) किया गया. कार्यक्रम में राजस्थान, यूपी और एमपी से 250 से अधिक कैंसर सर्वाइवर, केयर गिवर्स, एनजीओ, क्लब और कम्यूनिटी के सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान कैंसर सर्वाइवर की ओर से डांस, शायरी और गायन की प्रस्तुती भी दी गई.

कैंसर पेशेंट स्टूडेंट्स को 25 फीसदी स्कॉलरशिप- कार्यक्रम में अलवर से प्रियांशी, बीकानेर से मोहम्मद आवेश, शाहपुरा से रतनलाल और यूपी के श्यामू सिंह ने कैंसर पर जीत हासिल करने के सफर को मंच के जरिए लोगों के सामने रखा. केयर गिवर्स के चर्चा कार्यक्रम में एक रोगी के रोग मुक्त होने में उसके परिवार की क्या भूमिका होती है, उस पर चर्चा की गई. समारोह में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ संजय बियानी ने मोटिवेशनल टॉक देते हुए कैंसर सर्वाइवर्स और कैंसर पेशेंट स्टूडेंट्स को एजुकेशन पर 25 फीसदी स्कॉलरशिप देने की (25 percent scholorship for cancer patients) घोषणा की.

पढ़ें. जयपुर: BMCHRC ने राज्य सरकार को डोनेट किए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

कैंसर रोगियों को समाज आगे बढ़ाने पर हुई चर्चा- अंत में आयोजित चर्चा कार्यक्रम में बीएमसीएचआरसी के रेडिएशन विभाग की निदेशक डॉ निधि पाटनी ने कैंसर उपचार के दौरान रोगियों को किस तरह शिक्षा व्यवस्था, समाज और एनजीओ की सहायता देकर आगे बढ़ाया जा सकता है, इस पर भी उन्होंने चर्चा की. चर्चा कार्यक्रम में सीओडब्ल्यूई की नेशनल सेक्रेट्री निधि तोषनीवाल, शिक्षाविद् नीलम , शिल्पायन फाउंडेशन की लक्ष्मी अशोक, बीएमसीएचआरसी के अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एस सी पारीक और ऑर्थो कैंसर विषेषज्ञ डॉ प्रवीण गुप्ता मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.