ETV Bharat / city

जयपुरः आवारा पशु के हमले से घायल रिटायर्ड फौजी ने 15 दिन बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम - Jaipur News

राजधानी में 15 दिनों बाद आवारा जानवर के हमले से घायल हुए रिटायर्ड फौजी शंकर सिंह नाथावत ने दम तोड़ दिया. बता दें कि शंकर सिंह नाथावत भारतीय सेना के पहले लोकेटर थे.

Shankar Singh Nathavat latest news,  Rajasthan News
रिटायर्ड फौजी ने 15 दिन बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:00 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आवारा जानवर के हमले से घायल हुए रिटायर्ड फौजी ने 15 दिन बाद शुक्रवार को दम तोड़ दिया. जयपुर के खातीपुरा इलाके में 12 जून को घर के बाहर खड़े रिटायर्ड फौजी शंकर सिंह नाथावत को आवारा सांड ने घायल कर दिया था, जिन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बनी रही और वह कोमा में चले गए.

जानकारी के अनुसार उन्होंने शुक्रवार शाम को अस्पताल में दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है कि कॉलोनी के आसपास में आवारा जानवर घूमते रहते हैं, जिससे आमजन परेशान है. नगर निगम के अधिकारियों से लगातार शिकायतें की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. 1 साल में यह दूसरी बड़ी घटना है और इसको लेकर लोगों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

पढ़ें- JDA ने 100 बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

बता दें कि शंकर सिंह नाथावत भारतीय सेना के पहले लोकेटर थे और तत्कालीन राष्ट्रपति ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा था. वह ब्रिटिश सेना में भर्ती हो गए थे, फिर भारतीय सेना में भर्ती हो गए. भारत-पाक समेत कई युद्धों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन इलाके में आवारा जानवरों से कई घटनाएं होती रहती है. घरों के बाहर भी बच्चे और बड़े कोई भी सुरक्षित नहीं है. उनका कहना है कि नगर निगम को शिकायत करने के बावजूद भी आवारा पशुओं और जानवरों को पकड़ा नहीं जाता है. इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. नगर निगम की लापरवाही से जयपुर शहर में पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है. पिछले वर्षों में विदेशी पर्यटक भी सांड के हमले से अपनी जान गंवा बैठा था, इसके बाद भी नगर निगम ने हालात नहीं सुधारे.

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आवारा जानवर के हमले से घायल हुए रिटायर्ड फौजी ने 15 दिन बाद शुक्रवार को दम तोड़ दिया. जयपुर के खातीपुरा इलाके में 12 जून को घर के बाहर खड़े रिटायर्ड फौजी शंकर सिंह नाथावत को आवारा सांड ने घायल कर दिया था, जिन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बनी रही और वह कोमा में चले गए.

जानकारी के अनुसार उन्होंने शुक्रवार शाम को अस्पताल में दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है कि कॉलोनी के आसपास में आवारा जानवर घूमते रहते हैं, जिससे आमजन परेशान है. नगर निगम के अधिकारियों से लगातार शिकायतें की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. 1 साल में यह दूसरी बड़ी घटना है और इसको लेकर लोगों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

पढ़ें- JDA ने 100 बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

बता दें कि शंकर सिंह नाथावत भारतीय सेना के पहले लोकेटर थे और तत्कालीन राष्ट्रपति ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा था. वह ब्रिटिश सेना में भर्ती हो गए थे, फिर भारतीय सेना में भर्ती हो गए. भारत-पाक समेत कई युद्धों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन इलाके में आवारा जानवरों से कई घटनाएं होती रहती है. घरों के बाहर भी बच्चे और बड़े कोई भी सुरक्षित नहीं है. उनका कहना है कि नगर निगम को शिकायत करने के बावजूद भी आवारा पशुओं और जानवरों को पकड़ा नहीं जाता है. इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. नगर निगम की लापरवाही से जयपुर शहर में पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है. पिछले वर्षों में विदेशी पर्यटक भी सांड के हमले से अपनी जान गंवा बैठा था, इसके बाद भी नगर निगम ने हालात नहीं सुधारे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.