जयपुर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मार्च में लॉकडाउन के बाद आयोजित हुई बीए फाइनल ईयर की शेष परीक्षा का सोमवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए परिणाम को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.
इस परीक्षा में तकरीबन डेढ़ लाख विद्यार्थी बैठे थे. बीए फाइनल ईयर परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब पीजी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी. बताया जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक पीजी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
इसके साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने लॉ फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है. अब यह परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होगी. इसमें नियमित पूर्व छात्र बकाया पेपर के लिए परीक्षा दी जा सकेगी.
गौरतलब है कि पहले ये परीक्षा 25 नवंबर से होनी थी, लेकिन सीए परीक्षा के कारण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया. इन परीक्षाओं की समय सारणी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी.