जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 (constable recruitment exam) का परिणाम बुधवार शाम पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है. कांस्टेबल के 4588 पदों एवं गृह रक्षा विभाग के 141 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम जारी (constable recruitment exam result released) किया गया है.
गृह रक्षा विभाग तथा आरएसी की द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम्, सातवीं, नवीं, दसवीं, बारहवीं, चौदहवीं बटालियन, हाड़ी रानी महिला बटालियन का वर्गवार परिणाम राजस्थान पुलिस की साइट पर अपलोड किया गया है. इसी प्रकार महाराणा प्रताप बटालियन एवं एमबीसी खैरवाडा/बॉसवाड़ा के सफल अभ्यर्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट (www.police.rajasthan.gov.in) पर अपलोड किया गया है.
लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि 13 मई से 16 मई 2022 एवं 2 जुलाई 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन शेष जिला/यूनिट/बटालियन की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया गया है, उनका परिणाम भी शीध्र विभाग की वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा. साथ ही विभाग की ओर से जारी की गई उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे और आपत्तियों का विशेषज्ञों के पैनल से समाधान कराने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.
जयपुर में आउट हुआ था पेपरः प्रदेश में 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से आउट हुआ था. जिसके बाद उक्त पारी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. 14 मई की दूसरी पारी की परीक्षा को रद्द करने के बाद 2 जुलाई को परीक्षा नए सिरे से आयोजित करवाई गई. जिसमें 1 लाख 62 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में दुबारा से उपस्थित हुए. पेपर लीक प्रकरण की जांच राजस्थान एसओजी को सौंपी गई और जिसमें अब तक 21 से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में अभी भी एसओजी की जांच जारी है.