ETV Bharat / city

2 घंटे कार्य बहिष्कार पर रहे रेजिडेंट डॉक्टर, मांगें नहीं मानने पर कोविड ड्यूटी के बहिष्कार की चेतावनी

author img

By

Published : May 17, 2021, 12:58 PM IST

Updated : May 17, 2021, 2:08 PM IST

राजस्थान में सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गई तो कोविड ड्यूटी का बहिष्कार किया जाएगा.

Resident doctors boycott, जयपुर न्यूज
राजस्थान रेजिडेंट डॉक्टर का कार्य बहिष्कार

जयपुर. प्रदेश भर के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को 2 घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहे. इस दौरान कोविड ड्यूटी का बहिष्कार रेजिडेंट चिकित्सकों की ओर से नहीं किया गया. इन रेजिडेंट डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार मूलभूत मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले समय में रेजीडेंट चिकित्सक कोविड ड्यूटी का बहिष्कार भी कर सकते हैं.

राजस्थान रेजिडेंट डॉक्टर का कार्य बहिष्कार

इस मामले को लेकर जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) के उपाध्यक्ष डॉ. प्रशांत पाराशर का कहना है कि हमारी कुछ सरकार से मांगी थी. जिसे लेकर हमने करीब 1 महीने पहले सरकार को अवगत भी करा दिया था. जिसमें पीजी बैच की एग्जाम तय समय पर मई के आखिरी सप्ताह में पूरी कराई जाए. वहीं बीते 1 साल से रेजीडेंट चिकित्सक स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी सरकार की ओर से स्टाइपेंड नहीं बढ़ाया गया और अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान के रेजिडेंट चिकित्सकों का स्टाइपेंड काफी कम है. इसके अलावा कोविड-19 में कार्यरत चिकित्सकों को हार्ड ड्यूटी एलाउंस दिया जाए और रेजिडेंट चिकित्सकों को कोविड-19 ड्यूटी के बाद 7 दिन क्वॉरेंटाइन लीव दी जाए.

यह भी पढ़ें. COVID-19 : महामारी से जंग में 1000 डॉक्टर और 25 हजार नर्सिंगकर्मी भर्ती करेगी गहलोत सरकार

आपातकालीन सेवाएं और कोविड ड्यूटी सुचारू रही

वहीं जार्ड के जनरल सेक्रेटरी रविंद्र बिजारणिया का कहना है कि यदि सरकार हमारी इन मूलभूत मांगों को पूरा नहीं करती है तो एसोसिएशन की ओर से कड़े कदम उठाए जाएंगे और यहां तक की कोविड ड्यूटी का भी बहिष्कार किया जाएगा. सोमवार को रेजिडेंट चिकित्सकों की ओर से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार भी किया गया लेकिन इस दौरान आपातकालीन सेवाओं और कोविड ड्यूटी सुचारू रूप से चालू रही.

जयपुर. प्रदेश भर के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को 2 घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहे. इस दौरान कोविड ड्यूटी का बहिष्कार रेजिडेंट चिकित्सकों की ओर से नहीं किया गया. इन रेजिडेंट डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार मूलभूत मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले समय में रेजीडेंट चिकित्सक कोविड ड्यूटी का बहिष्कार भी कर सकते हैं.

राजस्थान रेजिडेंट डॉक्टर का कार्य बहिष्कार

इस मामले को लेकर जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) के उपाध्यक्ष डॉ. प्रशांत पाराशर का कहना है कि हमारी कुछ सरकार से मांगी थी. जिसे लेकर हमने करीब 1 महीने पहले सरकार को अवगत भी करा दिया था. जिसमें पीजी बैच की एग्जाम तय समय पर मई के आखिरी सप्ताह में पूरी कराई जाए. वहीं बीते 1 साल से रेजीडेंट चिकित्सक स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी सरकार की ओर से स्टाइपेंड नहीं बढ़ाया गया और अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान के रेजिडेंट चिकित्सकों का स्टाइपेंड काफी कम है. इसके अलावा कोविड-19 में कार्यरत चिकित्सकों को हार्ड ड्यूटी एलाउंस दिया जाए और रेजिडेंट चिकित्सकों को कोविड-19 ड्यूटी के बाद 7 दिन क्वॉरेंटाइन लीव दी जाए.

यह भी पढ़ें. COVID-19 : महामारी से जंग में 1000 डॉक्टर और 25 हजार नर्सिंगकर्मी भर्ती करेगी गहलोत सरकार

आपातकालीन सेवाएं और कोविड ड्यूटी सुचारू रही

वहीं जार्ड के जनरल सेक्रेटरी रविंद्र बिजारणिया का कहना है कि यदि सरकार हमारी इन मूलभूत मांगों को पूरा नहीं करती है तो एसोसिएशन की ओर से कड़े कदम उठाए जाएंगे और यहां तक की कोविड ड्यूटी का भी बहिष्कार किया जाएगा. सोमवार को रेजिडेंट चिकित्सकों की ओर से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार भी किया गया लेकिन इस दौरान आपातकालीन सेवाओं और कोविड ड्यूटी सुचारू रूप से चालू रही.

Last Updated : May 17, 2021, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.