जयपुर. राज्य सरकार मेडिकल टीचर्स की रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष से बढ़ाकर 70 वर्ष करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही इसे लेकर आदेश भी जारी हो सकते हैं, लेकिन इसी बीच राज्य सरकार के इस आदेश के विरोध में प्रदेशभर के रेजिडेंट चिकित्सक उतर रहे हैं.
प्रदेश के रेजिडेंट चिकित्सकों का कहना है कि अगर सरकार मेडिकल टीचर के रिटायरमेंट की उम्र 70 वर्ष करती है तो प्रदेशभर के रेजिडेंट चिकित्सक इसका विरोध करेंगे. जिसके चलते रेजिडेंट चिकित्सक कार्य बहिष्कार या फिर हड़ताल पर भी जा सकते हैं.
हाल ही में इस आदेश के विरोध में रेजिडेंट चिकित्सकों ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को भी ज्ञापन सौंपा था और मेडिकल टीचर्स की सेवानिवृत्ति नहीं बढ़ाने की मांग की थी. रेजिडेंट चिकित्सकों का कहना है कि अगर सरकार मेडिकल टीचर्स की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाती है तो ऐसे में जो युवा चिकित्सक हैं उनको काम करने का मौका नहीं मिल पाएगा.
यह भी पढ़ेंः जेल महानिदेशक का जोधपुर दौरा, कहा- जब तक मुजरिम की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक नहीं भेजा जाएगा जेल
उन्होंने कहा कि अगर सरकार चिकित्सकों की कमी बताकर मेडिकल टीचर्स की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा रही है, तो ऐसे में सरकार को युवा चिकित्सकों को अधिक मौका देना चाहिए. उनके स्थान पर युवा चिकित्सकों को रिक्रूट करना चाहिए.