ETV Bharat / city

जयपुर: शहरी सरकार के लिए 150 वार्डों की आरक्षण लॉटरी बुधवार को, एससी-एसटी के 25 वार्ड तय - jaipur municipal corporation

राजधानी में शहरी सरकार को चुनने के लिए नगर निगम के 150 वार्डों की आरक्षण लॉटरी बुधवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में निकाली जाएगी. 150 वार्डों में से एससी- एसटी के 25 वार्ड तय कर दिए गये है और 8 वार्डों में महिला आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली जाएगी.

वार्डों की आरक्षण लॉटरी, Wards Reservation Lottery, नगर निगम जयपुर, निकाय लॉटरी,
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 10:32 PM IST

जयपुर. राजधानी में शहरी सरकार को चुनने के लिए नगर निगम के 150 वार्डों की आरक्षण लॉटरी बुधवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में निकाली जाएगी. जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. 150 वार्डों में से एससी- एसटी के 25 वार्ड तय कर दिए गये है. इन एससी -एसटी वार्डो के आरक्षण का चयन जिला प्रशासन ने जनसंख्या के आधार पर किया गया है.

इन 25 वार्डों में महिला आरक्षण की बात की जाए तो 8 वार्डों में महिला आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. इसके अलावा 32 ओबीसी और 93 सामान्य वर्ग के लिए भी लॉटरी निकाली जाएगी. इस तरह से नगर निगम में 150 पार्षद चुनकर शहरी सरकार बनाएंगे.

150 वार्डों की आरक्षण लॉटरी बुधवार को

पढ़ें: गहलोत की 'सर्जिकल स्ट्राइक' : ना बसपा को भनक लगी, ना राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पायलट को...

50 वार्डो में महिलाओं के लिए निकलेगी लॉटरी

इन 150 वार्डो में से कुल 50 वार्ड ऐसे होंगे जहां महिलाएं चुनकर नगर निगम पहुंचेगी. ऐसा नहीं है कि महिला रिजर्व सीटों पर चुनाव लड़ेगी बल्कि रिजर्व कैटेगरी के पुरुषों के वार्डो से भी महिलाएं चुनाव लड़ सकती है.

पढ़ें: मोदी को झूला-झूलाकर महिला मोर्चा ने मनाया जन्मदिन

ऐसे रहेगी आरक्षण की व्यवस्था

जयपुर नगर निगम के 150 वार्डों में से 93 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होंगे. इसमें से 62 पुरुषों के लिए और 31 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे. एससी वर्ग के लिए 19 वार्ड आरक्षित होंगे. इसमें से 13 पुरुषों के लिए और 6 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे. इसी तरह से एसटी वर्ग के लिए 6 वार्ड आरक्षित होंगे, इसमें से चार पुरुषों के लिए और 2 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे. ओबीसी वर्ग के लिए 32 वार्ड आरक्षित होंगे. इसमें से 21 पुरुषों और 11 महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.

एससी के लिए आरक्षित वार्ड

जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए 84, 106 , 78, 88, 117, 61, 96, 82, 95, 62, 85, 137, 30, 1, 81, 75, 113 और 89 वार्ड एससी वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे. इनमें से 6 महिलाओं के वार्ड आरक्षण की लाटरी निकाली जाएगी.

पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट : बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का किसे मिलेगा सियासी फायदा, किसे होगा नुकसान

एसटी वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड

जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड संख्या 79, 74, 76, 108, 80, 83 वार्ड एससी वर्ग के लिए आरक्षित होंगे. इसमें से 2 महिलाओं के वार्ड आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी.

इस तरह निकाली जाएगी वार्डों की लॉटरी

लॉटरी के लिए चार बॉक्स एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के लिए रखे जाएंगे. एससी-एसटी के 25 वार्ड निकालने के बाद 125 वार्ड बचेंगे और इसमें से ओबीसी के 32 वार्डों की आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी. इसके लिए 125 वार्डों के नाम पर्ची में लिखकर बॉक्स में डाले जाएंगे. इसमें से 32 ओबीसी भर्ती निकाली जाएगी. 32 पर्ची अलग करने के बाद शेष 93 सामान्य वर्ग के वार्डों की होगी इससे जयपुर में एससी एसटी के लिए 25, ओबीसी के लिए 32 और अनारक्षित वर्ग के लिए 93 वार्ड तय किए जायेंगे.

जयपुर. राजधानी में शहरी सरकार को चुनने के लिए नगर निगम के 150 वार्डों की आरक्षण लॉटरी बुधवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में निकाली जाएगी. जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. 150 वार्डों में से एससी- एसटी के 25 वार्ड तय कर दिए गये है. इन एससी -एसटी वार्डो के आरक्षण का चयन जिला प्रशासन ने जनसंख्या के आधार पर किया गया है.

इन 25 वार्डों में महिला आरक्षण की बात की जाए तो 8 वार्डों में महिला आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. इसके अलावा 32 ओबीसी और 93 सामान्य वर्ग के लिए भी लॉटरी निकाली जाएगी. इस तरह से नगर निगम में 150 पार्षद चुनकर शहरी सरकार बनाएंगे.

150 वार्डों की आरक्षण लॉटरी बुधवार को

पढ़ें: गहलोत की 'सर्जिकल स्ट्राइक' : ना बसपा को भनक लगी, ना राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पायलट को...

50 वार्डो में महिलाओं के लिए निकलेगी लॉटरी

इन 150 वार्डो में से कुल 50 वार्ड ऐसे होंगे जहां महिलाएं चुनकर नगर निगम पहुंचेगी. ऐसा नहीं है कि महिला रिजर्व सीटों पर चुनाव लड़ेगी बल्कि रिजर्व कैटेगरी के पुरुषों के वार्डो से भी महिलाएं चुनाव लड़ सकती है.

पढ़ें: मोदी को झूला-झूलाकर महिला मोर्चा ने मनाया जन्मदिन

ऐसे रहेगी आरक्षण की व्यवस्था

जयपुर नगर निगम के 150 वार्डों में से 93 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होंगे. इसमें से 62 पुरुषों के लिए और 31 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे. एससी वर्ग के लिए 19 वार्ड आरक्षित होंगे. इसमें से 13 पुरुषों के लिए और 6 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे. इसी तरह से एसटी वर्ग के लिए 6 वार्ड आरक्षित होंगे, इसमें से चार पुरुषों के लिए और 2 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे. ओबीसी वर्ग के लिए 32 वार्ड आरक्षित होंगे. इसमें से 21 पुरुषों और 11 महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.

एससी के लिए आरक्षित वार्ड

जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए 84, 106 , 78, 88, 117, 61, 96, 82, 95, 62, 85, 137, 30, 1, 81, 75, 113 और 89 वार्ड एससी वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे. इनमें से 6 महिलाओं के वार्ड आरक्षण की लाटरी निकाली जाएगी.

पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट : बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का किसे मिलेगा सियासी फायदा, किसे होगा नुकसान

एसटी वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड

जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड संख्या 79, 74, 76, 108, 80, 83 वार्ड एससी वर्ग के लिए आरक्षित होंगे. इसमें से 2 महिलाओं के वार्ड आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी.

इस तरह निकाली जाएगी वार्डों की लॉटरी

लॉटरी के लिए चार बॉक्स एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के लिए रखे जाएंगे. एससी-एसटी के 25 वार्ड निकालने के बाद 125 वार्ड बचेंगे और इसमें से ओबीसी के 32 वार्डों की आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी. इसके लिए 125 वार्डों के नाम पर्ची में लिखकर बॉक्स में डाले जाएंगे. इसमें से 32 ओबीसी भर्ती निकाली जाएगी. 32 पर्ची अलग करने के बाद शेष 93 सामान्य वर्ग के वार्डों की होगी इससे जयपुर में एससी एसटी के लिए 25, ओबीसी के लिए 32 और अनारक्षित वर्ग के लिए 93 वार्ड तय किए जायेंगे.

Intro:जयपुर। जयपुर में शहरी सरकार को चुनने के लिए नगर निगम के 150 वार्डों की आरक्षण लॉटरी बुधवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में निकाली जाएगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। 150 वार्डों में से एससी- एसटी के 25 वार्ड तय कर दिए गये है। इन एससी -एसटी वार्डो के आरक्षण का चयन जिला प्रशासन ने जनसंख्या के आधार पर किया गया है। इन 25 वार्डों में महिला आरक्षण की बात की जाए तो 8 वार्डों में महिला आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। इसके अलावा 32 ओबीसी और 93 सामान्य वर्ग के लिए भी लॉटरी निकाली जाएगी ।इस तरह से नगर निगम में 150 पार्षद चुनकर शहरी सरकार बनाएंगे।


Body:50 वार्डो में महिलाओं के लिए निकलेगी लॉटरी-
इन 150 वार्डो में से कुल 50 वार्ड ऐसे होंगे जहां महिलाएं चुनकर नगर निगम पहुंचेगी। ऐसा नहीं है कि महिला रिजर्व सीटों पर चुनाव लड़ेगी बल्कि रिजर्व कैटेगरी के पुरुषों के वार्डो से भी महिलाएं चुनाव लड़ सकती है।

ऐसे रहेगी आरक्षण की व्यवस्था-
जयपुर नगर निगम के 150 वार्डों में से 93 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होंगे। इसमें से 62 पुरुषों के लिए और 31 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। एससी वर्ग के लिए 19 वार्ड आरक्षित होंगे इसमें से 13 पुरुषों के लिए और 6 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। इसी तरह से एसटी वर्ग के लिए 6 वार्ड आरक्षित होंगे, इसमें से चार पुरुषों के लिए और 2 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। ओबीसी वर्ग के लिए 32 वार्ड आरक्षित होंगे। इसमें से 21 पुरषो और 11 महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।

एससी के लिए आरक्षित वार्ड
जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए 84, 106 , 78, 88, 117, 61, 96, 82, 95, 62, 85, 137, 30, 1, 81, 75, 113 और 89 वार्ड एससी वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे। इनमें से 6 महिलाओं के वार्ड आरक्षण की लाटरी निकाली जाएगी।

एसटी वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड-
जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड संख्या 79, 74, 76, 108, 80, 83 वार्ड एससी वर्ग के लिए आरक्षित होंगे। इसमें से 2 महिलाओं के वार्ड आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी।


Conclusion:इस तरह निकाली जाएगी वार्डों की लॉटरी-
लॉटरी के लिए चार बॉक्स एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के लिए रखे जाएंगे। एससी एसटी के 25 वार्ड निकालने के बाद 125 वार्ड बचेंगे और इसमें से ओबीसी के 32 वार्डों की आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी। इसके लिए 125 वार्डों के नाम पर्ची में लिखकर बॉक्स में डाले जाएंगे। इसमें से 32 ओबीसी भर्ती निकाली जाएगी। 32 पर्ची अलग करने के बाद शेष 93 सामान्य वर्ग के वार्डों की होगी इससे जयपुर में एससी एसटी के लिए 25, ओबीसी के लिए 32 और अनारक्षित वर्ग के लिए 93 वार्ड तय किये जायेंगे।


बाईट जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.