ETV Bharat / city

जयपुर: कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए राजसी ठाठ बाट के साथ रैंप पर उतरे नामी मॉडल्स

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर में शनिवार को कैंसर पेशेंट मदद के लिए फंड रेजिंग फैशन शो मांट्रोस रनवे फैशन का आयोजन हो रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस फैशन शो के पहले दिन एमटीवी और बॉलीवुड के कई नामी मॉडल्स ने रैंप वॉक किया.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए रैंप पर उतरे नामी मॉडल्स

जयपुर. प्रदेश में शनिवार को कैंसर पेशेंट मदद के लिए फंड रेजिंग फैशन शो मांट्रोस रनवे फैशन का आयोजन पिंक सिटी में हो रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले फैशन शो के पहले दिन एमटीवी और बॉलीवुड के कई नामी मॉडल्स ने रैंप वॉक किया. इस आयोजन में मुंबई, दिल्ली के साथ ही आस्ट्रेलिया और दुबई के डिजायनर भी अपने कलेक्शन के साथ आएं.

कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए रैंप पर उतरे नामी मॉडल्स

बता दें कि मांट्रोस फाउंडेशन के विशाल ने बताया कि लगभग 60 मॉडल्स ने तेज लेजर लाइट और डीजे के बीच अपनी खुबसुरती से लोगों को मंत्रमुग्ध किया. वहीं, शो का पहला सीक्वेंस स्वयंवर थीम पर था. जिसमें ड्रेस डिजायनर अभिषेक वशिष्ठ ने राजसी पारंपरिक ड्रेसेस को शोकेस किया. इस सीक्वेंस में मेल मॉडल्स ने शेरवानी के साथ रैंप वॉक किया. इसके अलावा फीमेल मॉडल्स लहंगे जैसे शाही पोशाकों में नजाकत के साथ रैंप वॉक करने उतरी.

बता दें कि शो के दूसरे सीक्वेंस में ड्रेस डिजायनर हीरा ने वेस्टर्न ड्रेसेस का शानदार कलेक्शन प्रस्तुत किया. उनकी मॉडल्स ने युरोप जैसे देशों में पहने जाने वाली ड्रेसेस के साथ रैंप वॉक किया. साथ ही शो के तीसरे और आखिरी सीक्वेंस में डिजायर प्रदीप और नाजुक ने ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेस के साथ अपने मॉडल्स को रैंप पर उतारा.

पढ़ें: Special: कोटा में नया नियम, अगर घर में रखते हैं पालतू जानवर तो अब लेना होगा लाइसेंस

इस में लगभग 60 मॉडल्स ले भाग लिया.जिनमें एमटीवी स्प्लिट्सविला फ्रेम मिया लाकडा, क्रेकडाउन मूवीज के हीरों नितीन भारद्वाज एमटीवी लव स्कूल फेम नितिन आहूजा, सागर आनंद, एलेक्स मैंफलिना जैसे जाने माने मॉडल्स शामिल हुए. इस कार्यक्रम का मकसद कैंसर रोगियों के लिए फंड इकट्ठा करना है और कार्यक्रम के दौरान मिलने वाली राशि से कैंसर रोगियों की मदद की जाएगी.

जयपुर. प्रदेश में शनिवार को कैंसर पेशेंट मदद के लिए फंड रेजिंग फैशन शो मांट्रोस रनवे फैशन का आयोजन पिंक सिटी में हो रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले फैशन शो के पहले दिन एमटीवी और बॉलीवुड के कई नामी मॉडल्स ने रैंप वॉक किया. इस आयोजन में मुंबई, दिल्ली के साथ ही आस्ट्रेलिया और दुबई के डिजायनर भी अपने कलेक्शन के साथ आएं.

कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए रैंप पर उतरे नामी मॉडल्स

बता दें कि मांट्रोस फाउंडेशन के विशाल ने बताया कि लगभग 60 मॉडल्स ने तेज लेजर लाइट और डीजे के बीच अपनी खुबसुरती से लोगों को मंत्रमुग्ध किया. वहीं, शो का पहला सीक्वेंस स्वयंवर थीम पर था. जिसमें ड्रेस डिजायनर अभिषेक वशिष्ठ ने राजसी पारंपरिक ड्रेसेस को शोकेस किया. इस सीक्वेंस में मेल मॉडल्स ने शेरवानी के साथ रैंप वॉक किया. इसके अलावा फीमेल मॉडल्स लहंगे जैसे शाही पोशाकों में नजाकत के साथ रैंप वॉक करने उतरी.

बता दें कि शो के दूसरे सीक्वेंस में ड्रेस डिजायनर हीरा ने वेस्टर्न ड्रेसेस का शानदार कलेक्शन प्रस्तुत किया. उनकी मॉडल्स ने युरोप जैसे देशों में पहने जाने वाली ड्रेसेस के साथ रैंप वॉक किया. साथ ही शो के तीसरे और आखिरी सीक्वेंस में डिजायर प्रदीप और नाजुक ने ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेस के साथ अपने मॉडल्स को रैंप पर उतारा.

पढ़ें: Special: कोटा में नया नियम, अगर घर में रखते हैं पालतू जानवर तो अब लेना होगा लाइसेंस

इस में लगभग 60 मॉडल्स ले भाग लिया.जिनमें एमटीवी स्प्लिट्सविला फ्रेम मिया लाकडा, क्रेकडाउन मूवीज के हीरों नितीन भारद्वाज एमटीवी लव स्कूल फेम नितिन आहूजा, सागर आनंद, एलेक्स मैंफलिना जैसे जाने माने मॉडल्स शामिल हुए. इस कार्यक्रम का मकसद कैंसर रोगियों के लिए फंड इकट्ठा करना है और कार्यक्रम के दौरान मिलने वाली राशि से कैंसर रोगियों की मदद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.