जयपुर. प्रदेश में शनिवार को कैंसर पेशेंट मदद के लिए फंड रेजिंग फैशन शो मांट्रोस रनवे फैशन का आयोजन पिंक सिटी में हो रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले फैशन शो के पहले दिन एमटीवी और बॉलीवुड के कई नामी मॉडल्स ने रैंप वॉक किया. इस आयोजन में मुंबई, दिल्ली के साथ ही आस्ट्रेलिया और दुबई के डिजायनर भी अपने कलेक्शन के साथ आएं.
बता दें कि मांट्रोस फाउंडेशन के विशाल ने बताया कि लगभग 60 मॉडल्स ने तेज लेजर लाइट और डीजे के बीच अपनी खुबसुरती से लोगों को मंत्रमुग्ध किया. वहीं, शो का पहला सीक्वेंस स्वयंवर थीम पर था. जिसमें ड्रेस डिजायनर अभिषेक वशिष्ठ ने राजसी पारंपरिक ड्रेसेस को शोकेस किया. इस सीक्वेंस में मेल मॉडल्स ने शेरवानी के साथ रैंप वॉक किया. इसके अलावा फीमेल मॉडल्स लहंगे जैसे शाही पोशाकों में नजाकत के साथ रैंप वॉक करने उतरी.
बता दें कि शो के दूसरे सीक्वेंस में ड्रेस डिजायनर हीरा ने वेस्टर्न ड्रेसेस का शानदार कलेक्शन प्रस्तुत किया. उनकी मॉडल्स ने युरोप जैसे देशों में पहने जाने वाली ड्रेसेस के साथ रैंप वॉक किया. साथ ही शो के तीसरे और आखिरी सीक्वेंस में डिजायर प्रदीप और नाजुक ने ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेस के साथ अपने मॉडल्स को रैंप पर उतारा.
पढ़ें: Special: कोटा में नया नियम, अगर घर में रखते हैं पालतू जानवर तो अब लेना होगा लाइसेंस
इस में लगभग 60 मॉडल्स ले भाग लिया.जिनमें एमटीवी स्प्लिट्सविला फ्रेम मिया लाकडा, क्रेकडाउन मूवीज के हीरों नितीन भारद्वाज एमटीवी लव स्कूल फेम नितिन आहूजा, सागर आनंद, एलेक्स मैंफलिना जैसे जाने माने मॉडल्स शामिल हुए. इस कार्यक्रम का मकसद कैंसर रोगियों के लिए फंड इकट्ठा करना है और कार्यक्रम के दौरान मिलने वाली राशि से कैंसर रोगियों की मदद की जाएगी.