ETV Bharat / city

7 सितंबर से खुलेंगे धार्मिक स्थल, पुलिस-प्रशासन ने की पूरी तैयारी - कोरोना गाइडलाइन

अनलॉक 4 की गाइडलाइन के अनुसार 7 सितंबर से प्रदेश में तमाम धार्मिक स्थल एक बार फिर से आमजन के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं सरकारी गाइडलाइन की पूरी पालना कराने के लिए मंदिर प्रशासन को सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम से तमाम धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

jaipur news, corona virus, Religious places open
7 सितंबर से खुलेंगे धार्मिक स्थल
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 11:45 AM IST

जयपुर. अनलॉक 4 की गाइडलाइन के अनुसार 7 सितंबर से प्रदेश में तमाम धार्मिक स्थल एक बार फिर से आमजन के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पूरी पालना कराने के लिए मंदिर प्रशासन को सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं मंदिर प्रशासन के साथ-साथ पुलिस द्वारा भी धार्मिक स्थलों को आमजन के लिए खोले जाने को लेकर तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है. पुलिस कंट्रोल रूम से तमाम धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

7 सितंबर से खुलेंगे धार्मिक स्थल,

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि 7 सितंबर से शहर के तमाम धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे, जिसको लेकर पुलिस और मंदिर प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है. मंदिर में जाने वाले श्रद्धालु प्रसाद नहीं ले जा सकेंगे और ना ही मंदिर में घंटी बजा सकेंगे. इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- विशेष : रूबी की वैदिक पद्धति से पढ़ाने की कला को पूरे देश ने सराहा

वहीं मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने की जिम्मेदारी भी मंदिर प्रशासन की होगी. वहीं यदि दिशानिर्देशों की अवहेलना होती हुई पाई जाएगी तो पुलिस द्वारा समझाइस और कार्रवाई दोनों को अमल में लाया जाएगा. शहर के तमाम प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को टेंपरेचर चेक करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. मंदिर के बाहर ज्यादा भीड़ भाड़ ना हो और तमाम व्यवस्थाएं सुचारू बनी रहे इसकी जिम्मेदारी पुलिस की रहेगी.

जयपुर. अनलॉक 4 की गाइडलाइन के अनुसार 7 सितंबर से प्रदेश में तमाम धार्मिक स्थल एक बार फिर से आमजन के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पूरी पालना कराने के लिए मंदिर प्रशासन को सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं मंदिर प्रशासन के साथ-साथ पुलिस द्वारा भी धार्मिक स्थलों को आमजन के लिए खोले जाने को लेकर तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है. पुलिस कंट्रोल रूम से तमाम धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

7 सितंबर से खुलेंगे धार्मिक स्थल,

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि 7 सितंबर से शहर के तमाम धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे, जिसको लेकर पुलिस और मंदिर प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है. मंदिर में जाने वाले श्रद्धालु प्रसाद नहीं ले जा सकेंगे और ना ही मंदिर में घंटी बजा सकेंगे. इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- विशेष : रूबी की वैदिक पद्धति से पढ़ाने की कला को पूरे देश ने सराहा

वहीं मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने की जिम्मेदारी भी मंदिर प्रशासन की होगी. वहीं यदि दिशानिर्देशों की अवहेलना होती हुई पाई जाएगी तो पुलिस द्वारा समझाइस और कार्रवाई दोनों को अमल में लाया जाएगा. शहर के तमाम प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को टेंपरेचर चेक करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. मंदिर के बाहर ज्यादा भीड़ भाड़ ना हो और तमाम व्यवस्थाएं सुचारू बनी रहे इसकी जिम्मेदारी पुलिस की रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.