जयपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है. कोरोना को लेकर प्रदेश में बुधवार का दिन राहत भरा रहा. प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए. वहीं, 24 जिले ऐसे रहे जहां एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही 12 जिलों में कोई एक्टिव केस नहीं है.
प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 211 रह गयी है. वहीं, 27 मरीज रिकवर्ड हुए हैं. सबसे बड़ी राहत की खबर ये है कि प्रदेश के 24 जिलों में संक्रमण का एक भी मामला देखने को नहीं मिला. सबसे अधिक कोरोना संक्रमित 5 मरीज उदयपुर जिले में मिले हैं.
वहीं, अब तक प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से कुल 8954 मौत हो चुकी हैं और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 953733 पहुंच गई है. सबसे अधिक एक्टिव केस की बात की जाए तो जयपुर और उदयपुर ऐसे जिले हैं जहां सबसे अधिक एक्टिव केस हैं. दोनों ही जिलों में 57-57 एक्टिव केस हैं.
यह भी पढ़ेंः आसमानी आफत : चंबल दिखा रही तांडव, धौलपुर में 50 से अधिक गांव जलमग्न...हालात हो रहे बेकाबू
चिकित्सा विभाग के अनुसार अजमेर में एक, बांसवाड़ा में एक, बाड़मेर में एक, जयपुर में 4, नागौर में दो, पाली में दो, सवाई माधोपुर में एक, सीकर में एक, उदयपुर में 5 संक्रमित मरीज मिले हैं.
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 24 जिले ऐसे रहे जहां कोरोना संक्रमण का एक भी मामला देखने को नहीं मिला.
यहां नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित मरीज
अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर , बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर , करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक, सिरोही में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है.