जयपुर. गहलोत सरकार के बजट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से दिए बयान (Satish Poonia controversial statement) को लेकर अब राज्य महिला आयोग ने भी मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने आपत्ति जताते हुए सतीश पूनिया को नोटिस भेजने की बात कही है.
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि महिला को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने निम्न स्तर की बात कही है. कोई भी व्यक्ति बजट को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया दे सकता है. लेकिन इस तरह महिला को लेकर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सतीश पूनिया का यह बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है. क्या महिला एक भोग की वस्तु है?. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान से मैं अपने आप को अपमानित महसूस कर रही हूं.
रेहाना रियाज ने कहा कि हम इस मामले में कानूनी सलाह ले रहे हैं. यदि महिला आयोग की ओर से उन्हें नोटिस भेजा जा सकता है तो जरूर नोटिस भेजा जाएगा. हमारे पावर के अनुसार इस मामले में कार्रवाई करेंगे. किसी भी तरह की मिसाल देने के लिए क्या महिलाएं ही मिली हैं?. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से भी बात की जाएगी और उन्हें सतीश पूनिया पर कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा.
उन्होंने गुजारिश की कि यदि कोई भी राजनेता किसी महिला के लिए कुछ बोलता है तो सोच समझ कर और सम्मान के साथ बोले. रेहाना रियाज ने कहा कि कोई नेता इस तरह का बयान देता है तो उसका असर समाज पर भी पड़ता है. उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की कोई अन्य घटना भी होती है तो उस पर भी राज्य महिला आयोग सख्त कार्रवाई करेगा.
यह भी पढ़ें- महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर सतीश पूनिया माफी मांगें: डोटासरा
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट पेश किया था और उस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा था कि जैसे किसी 'काली दुल्हन' को ब्यूटी पार्लर में ले जाकर श्रृंगार करके तैयार कर दिया गया हो ऐसा ही मुख्यमंत्री का बजट लगता है.