ETV Bharat / city

नागौर घटना पर राहुल गांधी के ट्वीट के बाद CM गहलोत की सफाई, कहा- हम सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ितों को न्याय मिले

नागौर की घटना को लेकर राहुल गांधी के बाद अब सीएम गहलोत ने ट्वीट किया है. ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि नागौर की भयावह घटना में तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की गई है. सात आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ितों को न्याय मिले.

नागौर घटना को लेकर सीएम गहलोत का ट्वीट,  CM Gehlot's tweet regarding Nagaur incident
नागौर घटना को लेकर सीएम गहलोत का ट्वीट
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 2:44 PM IST

जयपुर. नागौर में दो दलित युवकों की पिटाई और वीडियो वायरल होने के मामले में राहुल गांधी के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि नागौर की भयावह घटना में तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की गई है. सात आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी और हम सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ितों को न्याय मिले.

  • In the horrific incident in Nagaur, immediate and effective action has been taken and seven accused have been arrested so far. Nobody will be spared. The culprits will be punished according to the law and we will ensure that the victims get justice.

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर नागौर की घटना में राज्य सरकार से आग्रह किया था कि अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई हो और पीड़ितों को न्याय मिले. वहीं, अब गहलोत ने ट्वीट के जरिए राहुल को जवाब दिया है. इस मामले को लेकर गुरुवार को RLP के तीन विधायकों ने विधानसभा के पश्चिमी गेट पर धरना दिया. विधायकों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस की कार्यशैली बेहद खराब हैं. ऐसे में उन्होंने नागौर एसपी को एपीओ करने की मांग की.

  • The recent video of two young Dalit men being brutally tortured in Nagaur, Rajasthan is horrific & sickening. I urge the state Government to take immediate action to bring the perpetrators of this shocking crime to justice.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- राहुल गांधी ने नागौर में दलित युवकों की पिटाई को बताया भयानक, CM से कार्रवाई करने को कहा

गौरतलब है कि राजस्थान के पांचौड़ी में एक सर्विस सेंटर में काम करने वाले युवकों के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट करने का मामला सामने आया था. इस मामले में भाजपा ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था. जिसके बाद गुरुवार को आरएलपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना दिया. विधायकों ने कहा कि घटना रविवार की थी. लेकिन मामला तीन दिन बाद दर्ज किया गया. इस लिए नागौर एसपी को एपीओ किया जाए.

जयपुर. नागौर में दो दलित युवकों की पिटाई और वीडियो वायरल होने के मामले में राहुल गांधी के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि नागौर की भयावह घटना में तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की गई है. सात आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी और हम सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ितों को न्याय मिले.

  • In the horrific incident in Nagaur, immediate and effective action has been taken and seven accused have been arrested so far. Nobody will be spared. The culprits will be punished according to the law and we will ensure that the victims get justice.

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर नागौर की घटना में राज्य सरकार से आग्रह किया था कि अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई हो और पीड़ितों को न्याय मिले. वहीं, अब गहलोत ने ट्वीट के जरिए राहुल को जवाब दिया है. इस मामले को लेकर गुरुवार को RLP के तीन विधायकों ने विधानसभा के पश्चिमी गेट पर धरना दिया. विधायकों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस की कार्यशैली बेहद खराब हैं. ऐसे में उन्होंने नागौर एसपी को एपीओ करने की मांग की.

  • The recent video of two young Dalit men being brutally tortured in Nagaur, Rajasthan is horrific & sickening. I urge the state Government to take immediate action to bring the perpetrators of this shocking crime to justice.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- राहुल गांधी ने नागौर में दलित युवकों की पिटाई को बताया भयानक, CM से कार्रवाई करने को कहा

गौरतलब है कि राजस्थान के पांचौड़ी में एक सर्विस सेंटर में काम करने वाले युवकों के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट करने का मामला सामने आया था. इस मामले में भाजपा ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था. जिसके बाद गुरुवार को आरएलपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना दिया. विधायकों ने कहा कि घटना रविवार की थी. लेकिन मामला तीन दिन बाद दर्ज किया गया. इस लिए नागौर एसपी को एपीओ किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.