ETV Bharat / city

REET Paper Leak Case 2021: संसद में गूंजेगा रीट का मामला, आज भी BJP का धरना-प्रदर्शन जारी

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 9:37 AM IST

रीट परीक्षा अनियमितता मामले (REET Paper Leak Case 2021) की गूंज संसद सत्र के दौरान भी सुनाई देगी. राजस्थान से आने वाले भाजपा के सांसद इस मसले को उठाकर कांग्रेस आलाकमान पर राजनीतिक दबाव बनाएंगे. वहीं, भाजपा आज सभी जिला मुख्यालय पर इस मांग के साथ ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर जयपुर में हुई लाठीचार्ज के विरोध में धरना देकर अपना विरोध जाहिर करेगी.

REET Paper Leak Case 2021
REET Paper Leak Case 2021

जयपुर. रीट परीक्षा अनियमितता मामले (REET Paper Leak Case 2021) की गूंज संसद सत्र के दौरान भी सुनाई देगी. राजस्थान से जुड़े इस मामले को लोकसभा और राज्यसभा में उठाने के लिए भाजपा के सांसदों ने रणनीति बनाई है. खासतौर पर राज्यसभा में भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा इस मामले को उठाकर कांग्रेस केंद्रीय आलाकमान पर दबाव बनाएंगे. वहीं, लोकसभा में भी राजस्थान से आने वाले भाजपा के सांसद इस मसले को उठाकर कांग्रेस आलाकमान पर राजनीतिक दबाव बनाएंगे.

पढ़ें- Reet Exam 2021 Paper Leak: BJYM ने प्रदेश सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल', पूर्व मंत्री देवनानी का आरोप दोषियों को बचा रहे गहलोत

दरअसल, राजस्थान में रीट परीक्षा अनियमितता मामले (REET Paper Leak Case 2021) में एसओजी ने अब तक जो कार्रवाई की है और जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसके बाद बीजेपी ने बड़े स्तर पर इस मामले को उठाकर कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति बनाई है. राजस्थान में लगातार भाजपा के नेता इस मसले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 9 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में भी इस मामले को भाजपा उठाकर गहलोत सरकार की परेशानी बढ़ाएगी. बताया जा रहा है भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसदों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.

जयपुर में भाजपा का प्रदर्शन: रीट परीक्षा अनियमितता मामले (REET Paper Leak Case 2021) की सीबीआई जांच करवाने की मांग तेज हो गई है. भाजपा आज सभी जिला मुख्यालय पर इस मांग के साथ ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर जयपुर में हुई लाठीचार्ज के विरोध में धरना देकर अपना विरोध जाहिर करेगी. जयपुर में धरना गांधी सर्किल पर दोपहर 12 बजे बाद शुरू होगा.

पढ़ें- REET Paper Leak Case : सीबीआई जांच की मांग कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां

जयपुर शहर भाजपा की ओर से होने वाले इस धरने में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी व अशोक परनामी सहित भाजपा के कई नेता व पदाधिकारी शामिल होंगे. भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने बताया कि गांधी सर्किल पर सभी मोर्चों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को एकत्रित होने को कहा गया है. शर्मा ने बताया जिस तरह जयपुर में मंगलवार को रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं और महिला नेताओं को पुलिस ने लाठियों से पीटा उस दमनकारी नीति के खिलाफ भी इस धरने में बीजेपी अपना रोष जाहिर करेगी.

जयपुर. रीट परीक्षा अनियमितता मामले (REET Paper Leak Case 2021) की गूंज संसद सत्र के दौरान भी सुनाई देगी. राजस्थान से जुड़े इस मामले को लोकसभा और राज्यसभा में उठाने के लिए भाजपा के सांसदों ने रणनीति बनाई है. खासतौर पर राज्यसभा में भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा इस मामले को उठाकर कांग्रेस केंद्रीय आलाकमान पर दबाव बनाएंगे. वहीं, लोकसभा में भी राजस्थान से आने वाले भाजपा के सांसद इस मसले को उठाकर कांग्रेस आलाकमान पर राजनीतिक दबाव बनाएंगे.

पढ़ें- Reet Exam 2021 Paper Leak: BJYM ने प्रदेश सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल', पूर्व मंत्री देवनानी का आरोप दोषियों को बचा रहे गहलोत

दरअसल, राजस्थान में रीट परीक्षा अनियमितता मामले (REET Paper Leak Case 2021) में एसओजी ने अब तक जो कार्रवाई की है और जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसके बाद बीजेपी ने बड़े स्तर पर इस मामले को उठाकर कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति बनाई है. राजस्थान में लगातार भाजपा के नेता इस मसले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 9 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में भी इस मामले को भाजपा उठाकर गहलोत सरकार की परेशानी बढ़ाएगी. बताया जा रहा है भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसदों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.

जयपुर में भाजपा का प्रदर्शन: रीट परीक्षा अनियमितता मामले (REET Paper Leak Case 2021) की सीबीआई जांच करवाने की मांग तेज हो गई है. भाजपा आज सभी जिला मुख्यालय पर इस मांग के साथ ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर जयपुर में हुई लाठीचार्ज के विरोध में धरना देकर अपना विरोध जाहिर करेगी. जयपुर में धरना गांधी सर्किल पर दोपहर 12 बजे बाद शुरू होगा.

पढ़ें- REET Paper Leak Case : सीबीआई जांच की मांग कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां

जयपुर शहर भाजपा की ओर से होने वाले इस धरने में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी व अशोक परनामी सहित भाजपा के कई नेता व पदाधिकारी शामिल होंगे. भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने बताया कि गांधी सर्किल पर सभी मोर्चों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को एकत्रित होने को कहा गया है. शर्मा ने बताया जिस तरह जयपुर में मंगलवार को रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं और महिला नेताओं को पुलिस ने लाठियों से पीटा उस दमनकारी नीति के खिलाफ भी इस धरने में बीजेपी अपना रोष जाहिर करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.