जयपुर: प्रदेश में रीट परीक्षा 2021 (Reet Exam 2021) का आयोजन तो हो गया लेकिन समस्या 'सत्र' जारी है. अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी रीट परीक्षा पेपर लीक (REET Paper Leak) मामले में सीबीआई जांच (CBI) और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) को हटाने की मांग की है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार (Khemchand Jagirdar) ने एक बयान जारी कर यह मांग की साथ ही यह भी कहा कि भाजपा हो या फिर कांग्रेस, माल कमाने के लिए उनके पास एक ही व्यक्ति होता है वो है बत्तीलाल.
आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों का आरोप है कि यह पहला मौका नहीं है जब बत्तीलाल जैसे व्यक्ति के संबंध कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में उजागर हुए हों. आम आदमी पार्टी ने रीट परीक्षा 2021 को तत्काल रद्द करके नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की कि है.
Congress Vs BJP में आप की जगी उम्मीद
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने कहा है कि जिस तरह से राजस्थान में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress)के बीच मिला-जूली का खेल चल रहा है उसके बाद प्रदेश की जनता अब तीसरे विकल्प की तलाश में हैं और आम आदमी पार्टी राजस्थान में जनता को तीसरा विकल्प देगा.