ETV Bharat / city

REET Exam: परीक्षा पास कराने की गारंटी दे डमी कैंडिडेट बैठाने वाले 5 गिरफ्तार, 2 युवतियां भी शामिल...जयपुर-अजमेर कनेक्शन बेनकाब - Kisan Chatrawas

राजधानी पुलिस (Jaipur Police) ने रीट परीक्षा (REET Exam) में फर्जीवाड़ा (Fraud) करने की फिराक में बैठे 5 झांसेदारों को दबोचा है. इनमें से 3 डमी कैंडिडेट्स (Dummy Candidates) बताए जा रहे हैं. इनके साथ ही ऐसे 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है जो परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध (REET Exam Paper Out) कराने का झांसा दे अभ्यर्थियों (REET Aspirants) से लाखों रुपए हड़पने का काम कर रहे थे. वहीं पुष्कर से भी एक झांसेदार को गिरफ्तार किया गया है.

REET Exam
परीक्षा पास कराने की गारंटी दे डमी कैंडिडेट बैठाने वाले 5 गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 8:15 AM IST

Updated : Sep 25, 2021, 8:21 AM IST

जयपुर: राजधानी (Jaipur) की प्रताप नगर, बजाज नगर और सिंधी कैंप थाना पुलिस ने रीट परीक्षा (REET Exam) में फर्जीवाड़ा करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई में 3 डमी कैंडिडेट (Dummy Candidates) संग 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये फ्रॉड परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से लाखों रुपए कमाने की फिराक में थे. इन आरोपियों से जयपुर पुलिस (Jaipur Police) कमिश्नरेट के आला अधिकारी (Higher Officials) और क्राइम ब्रांच टीम (Crime Branch Team) लगातार पूछताछ में जुटी है.

गिरोह से जुड़े हुए अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाकर उन्हें भी जल्द से जल्द दबोचने का प्रयास किया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए तीनों डमी कैंडिडेट जालौर के रहने वाले हैं जिसमें 2 युवतियां भी शामिल हैं.
REET Exam 2021 : जयपुर में 2,51,950 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, पुलिस ने पूरी की तैयारियां

शिक्षक खुद डमी कैंडिडेट बन परीक्षा देने पहुंचा जयपुर

बजाज नगर थाना पुलिस (Jaipur police) ने देर रात सबसे पहले कार्रवाई (Police) को अंजाम देते हुए जालौर निवासी मनोहर लाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी 24 साल का है जो पेशे से एक शिक्षक (Teacher) है. आरोपी डमी कैंडिडेट (Dummy Candidate) बनकर एक अभ्यर्थी के स्थान पर रीट परीक्षा (REET Exam) देने जयपुर (Jaipur) पहुंचा था.

20 लाख में डील सील!

परीक्षा में पास कराने की गारंटी देकर 20 लाख रुपए में सौदा तय (Deal final) किया गया था. आरोपी को गिरफ्तार (Accused Arrested) करने के बाद अब पुलिस (Jaipur Police) गिरोह से जुड़े हुए अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा उनकी तलाश कर रही है. इसके साथ ही असल अभ्यर्थी को गिरफ्तार करने के लिए भी पुलिस टीम रवाना की गई है.

REET Exam 2021 के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने दी 'फाइनल' जानकारी..रीट अभ्यर्थी ध्यान से पढ़ें

किसान छात्रावास से दबोची गई डमी कैंडिडेट

सिंधी कैंप थाना पुलिस (Jaipur Police) ने शुक्रवार (24 September) रात असल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाली एक डमी कैंडिडेट (Dummy Candidate) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किसान छात्रावास में दबिश देकर जालौर (Jalore) निवासी प्रमिला (Pramila) और अनन्या विश्नोई (Ananya Vishnoi) को गिरफ्तार (Arrest) किया है.

10 लाख में तय हुई थी बात

रीट परीक्षा (REET Exam) में प्रमिला (Pramila) की जगह अनन्या विश्नोई (Ananya Vishnoi) डमी कैंडिडेट (Dummy Candidate) बनकर परीक्षा देने वाली थी. जिसे लेकर 10 लाख रुपए में सौदा तय (Deal Final) किया गया था. पुलिस ने आरोपी युवतियों के पास से फोटोशॉप (Photoshop) किए हुए फर्जी एडमिट कार्ड (Fake ID Card) भी बरामद किए हैं.

बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आई दोनों युवतियां पिछले कई महीनों से किसान छात्रावास (Kisan Chatrawas) में ही रहकर रीट परीक्षा (REET Exam) की तैयारी कर रही थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आई दोनों युवतियों से पूछताछ में जुटी है और गैंग (Gang) के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

धौलपुर डिपो के पास महज 50 बस, 25 हजार REET के अभ्यर्थी कैसे पहुंचेंगे परीक्षा केंद्रों तक...उमड़ने लगी है स्टैंड पर भीड़

'पेपर आउट' कराने वाले भी पकड़े गए

राजधानी की प्रतापनगर थाना पुलिस (Pratapnagar Police) ने रीट परीक्षा (REET Exam) का पेपर उपलब्ध (Paper Out) कराने का झांसा देने वाले 2 शातिर सौदागरों को दबोचा है. ये 18 लाख रुपए प्रति अभ्यर्थी हड़पने थे.पकड़े गए धोखेबाजों का नाम संदीप पांडे और सुशील कुमार मीणा उर्फ काशी मीणा है.

Whatsapp Chat से खुलासा

पुलिस ने आरोपियों के Whatsapp Chat के जरिए इस बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया. व्हाट्सएप चैट (Whatsapp Chat) में अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करवाने व पेपर उपलब्ध करवाने की एवज में रुपयों के लेन-देन का जिक्र था.

Ajmer-Jaipur कनेक्शन हुआ जाहिर

इन आरोपियों के तार अजमेर से जुड़े हैं. पुष्कर के रहने वाले श्रवण राम जाट (Shravan Ram Jaat) को पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. पकड़े गए शातिर सौदागरों ने बताया कि अजमेर (Ajmer) में रहने वाले उनके साथी श्रवण ने 25 सितंबर की देर रात, रीट परीक्षा (REET Exam) का पेपर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया था. 13 लाख रुपए प्रति अभ्यर्थी की डिमांड थी. आरोपियों ने अपना कमीशन जोड़कर रीट परीक्षा (Reet Exam) का पेपर उपलब्ध कराने के लिए प्रति अभ्यर्थी 18 लाख रुपए में सौदा तय किया था.

जयपुर: राजधानी (Jaipur) की प्रताप नगर, बजाज नगर और सिंधी कैंप थाना पुलिस ने रीट परीक्षा (REET Exam) में फर्जीवाड़ा करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई में 3 डमी कैंडिडेट (Dummy Candidates) संग 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये फ्रॉड परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से लाखों रुपए कमाने की फिराक में थे. इन आरोपियों से जयपुर पुलिस (Jaipur Police) कमिश्नरेट के आला अधिकारी (Higher Officials) और क्राइम ब्रांच टीम (Crime Branch Team) लगातार पूछताछ में जुटी है.

गिरोह से जुड़े हुए अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाकर उन्हें भी जल्द से जल्द दबोचने का प्रयास किया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए तीनों डमी कैंडिडेट जालौर के रहने वाले हैं जिसमें 2 युवतियां भी शामिल हैं.
REET Exam 2021 : जयपुर में 2,51,950 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, पुलिस ने पूरी की तैयारियां

शिक्षक खुद डमी कैंडिडेट बन परीक्षा देने पहुंचा जयपुर

बजाज नगर थाना पुलिस (Jaipur police) ने देर रात सबसे पहले कार्रवाई (Police) को अंजाम देते हुए जालौर निवासी मनोहर लाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी 24 साल का है जो पेशे से एक शिक्षक (Teacher) है. आरोपी डमी कैंडिडेट (Dummy Candidate) बनकर एक अभ्यर्थी के स्थान पर रीट परीक्षा (REET Exam) देने जयपुर (Jaipur) पहुंचा था.

20 लाख में डील सील!

परीक्षा में पास कराने की गारंटी देकर 20 लाख रुपए में सौदा तय (Deal final) किया गया था. आरोपी को गिरफ्तार (Accused Arrested) करने के बाद अब पुलिस (Jaipur Police) गिरोह से जुड़े हुए अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा उनकी तलाश कर रही है. इसके साथ ही असल अभ्यर्थी को गिरफ्तार करने के लिए भी पुलिस टीम रवाना की गई है.

REET Exam 2021 के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने दी 'फाइनल' जानकारी..रीट अभ्यर्थी ध्यान से पढ़ें

किसान छात्रावास से दबोची गई डमी कैंडिडेट

सिंधी कैंप थाना पुलिस (Jaipur Police) ने शुक्रवार (24 September) रात असल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाली एक डमी कैंडिडेट (Dummy Candidate) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किसान छात्रावास में दबिश देकर जालौर (Jalore) निवासी प्रमिला (Pramila) और अनन्या विश्नोई (Ananya Vishnoi) को गिरफ्तार (Arrest) किया है.

10 लाख में तय हुई थी बात

रीट परीक्षा (REET Exam) में प्रमिला (Pramila) की जगह अनन्या विश्नोई (Ananya Vishnoi) डमी कैंडिडेट (Dummy Candidate) बनकर परीक्षा देने वाली थी. जिसे लेकर 10 लाख रुपए में सौदा तय (Deal Final) किया गया था. पुलिस ने आरोपी युवतियों के पास से फोटोशॉप (Photoshop) किए हुए फर्जी एडमिट कार्ड (Fake ID Card) भी बरामद किए हैं.

बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आई दोनों युवतियां पिछले कई महीनों से किसान छात्रावास (Kisan Chatrawas) में ही रहकर रीट परीक्षा (REET Exam) की तैयारी कर रही थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आई दोनों युवतियों से पूछताछ में जुटी है और गैंग (Gang) के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

धौलपुर डिपो के पास महज 50 बस, 25 हजार REET के अभ्यर्थी कैसे पहुंचेंगे परीक्षा केंद्रों तक...उमड़ने लगी है स्टैंड पर भीड़

'पेपर आउट' कराने वाले भी पकड़े गए

राजधानी की प्रतापनगर थाना पुलिस (Pratapnagar Police) ने रीट परीक्षा (REET Exam) का पेपर उपलब्ध (Paper Out) कराने का झांसा देने वाले 2 शातिर सौदागरों को दबोचा है. ये 18 लाख रुपए प्रति अभ्यर्थी हड़पने थे.पकड़े गए धोखेबाजों का नाम संदीप पांडे और सुशील कुमार मीणा उर्फ काशी मीणा है.

Whatsapp Chat से खुलासा

पुलिस ने आरोपियों के Whatsapp Chat के जरिए इस बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया. व्हाट्सएप चैट (Whatsapp Chat) में अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करवाने व पेपर उपलब्ध करवाने की एवज में रुपयों के लेन-देन का जिक्र था.

Ajmer-Jaipur कनेक्शन हुआ जाहिर

इन आरोपियों के तार अजमेर से जुड़े हैं. पुष्कर के रहने वाले श्रवण राम जाट (Shravan Ram Jaat) को पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. पकड़े गए शातिर सौदागरों ने बताया कि अजमेर (Ajmer) में रहने वाले उनके साथी श्रवण ने 25 सितंबर की देर रात, रीट परीक्षा (REET Exam) का पेपर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया था. 13 लाख रुपए प्रति अभ्यर्थी की डिमांड थी. आरोपियों ने अपना कमीशन जोड़कर रीट परीक्षा (Reet Exam) का पेपर उपलब्ध कराने के लिए प्रति अभ्यर्थी 18 लाख रुपए में सौदा तय किया था.

Last Updated : Sep 25, 2021, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.