जयपुर. प्रदेश में 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा आयोजित की जा रही है. रीट परीक्षार्थियों के परिवहन के लिए परिवहन विभाग और राजस्थान रोडवेज की ओर से भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षार्थियों के लिए 21 से 26 जुलाई तक रोडवेज बसों मे निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की (travel for free by roadways buses till July 26) गई है. परिवहन विभाग ने परीक्षार्थियों के लिए निजी बसों को अधिग्रहित किया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर जिलेवर निजी बसों को अधिग्रहित किया जा रहा है.
रीट परीक्षा में करीब 16 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. रीट परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों में दो दिवस पहले और दो दिवस बाद तक निःशुल्क यात्रा रहेगी. रोडवेज बसों में रीट अभ्यार्थी 21 से 26 जुलाई तक आने जाने के लिए निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे. राजस्थान रोडवेज ने रीट अभ्यार्थियों को यात्रा कराने के लिए अधिकारियों की विशेष टीम बनाई है. राजस्थान रोडवेज की ओर से राजधानी जयपुर में चार जगह पर अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. इसमें बी टू बाईपास तारों की कूंट, नारायण विहार अजमेर रोड, विद्याधर नगर स्टेडियम, ट्रांसपोर्ट नगर शामिल है.
23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा को लेकर परिवहन विभाग की ओर से निजी बसों को अधिग्रहित किया जा रहा है. वहीं राजस्थान रोडवेज की 3000 बसों से परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क यात्रा रखी गई (travel for free by roadways buses till July 26 ) है. परिवहन आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से प्रदेश भर के सभी जिलों में जिला प्रशासन के निर्देश पर निजी बसों को अधिग्रहित किया जा रहा है. रोडवेज बसों मे भी परीक्षार्थियों को निःशुल्क सेवाएं दी जाएंगी. 21 जुलाई से 26 जुलाई तक रोडवेज बसों मे परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए यात्रा निःशुल्क रखी (travel for free by roadways buses till July 26 ) गई है. वहीं निजी बसों को परीक्षा के 1 दिन पहले और 1 दिन बाद निःशुल्क रखी गई है. परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचाने के लिए पहले रोडवेज बसों से भेजा जाएगा. जरूरत पड़ने पर निजी बसों मे भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक भेजा जाएगा.
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बनाया कंट्रोल रूमः यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए परिवहन विभाग ने जिलेवार परिवहन विभागों में कंट्रोल रूम स्थापित किया है. राजधानी जयपुर में भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम फोन नंबर- 0141 285 0617 पर परीक्षार्थी आवागमन में किसी प्रकार की समस्या होने पर शिकायत कर सकता है.
अधिकारी- कर्मचारियों के अवकाश निरस्तः परिवहन आयुक्त में प्रदेश के सभी परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं. रीट परीक्षा में परिवहन सेवाएं सुचारू बनाए रखने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है. साथ ही परिवहन विभाग ने 200 फ्लाइंग निर्धारित की है. जो कि अस्थाई बस स्टैंड पर परिवहन सेवाओं की मॉनिटरिंग करेगी. साथ ही आरटीओ, डीटीओ, एआरटीओ, एडिशनल परिवहन आयुक्त और परिवहन आयुक्त भी मॉनिटरिंग करेंगे.