जयपुर. राजधानी में रीट परीक्षा के दौरान अभय कमांड सेंटर से न केवल शहर के प्रमुख मार्गों पर चल रहे ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही थी, बल्कि परीक्षा सेंटर पर भी पुलिस अपनी पैनी निगाह बनाए हुए थी. अभय कमांड सेंटर से परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद अभ्यर्थियों और अन्य लोगों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए थी. परीक्षा के दौरान संदिग्ध लोगों पर पुलिस का विशेष फोकस है.
ईटीवी भारत की टीम जब अभय कमांड सेंटर का जायजा लेने पहुंची तो एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. राहुल प्रकाश ने बताया कि पूरे शहर पर अभय कमांड सेंटर से निगरानी रखी जा रही थी. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में जो 5 अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए थे वहां पर एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था, ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.
इसके साथ ही राहुल प्रकाश ने बताया कि सुबह भी पुलिस की तमाम माकूल व्यवस्थाओं के चलते अभ्यर्थियों को बस स्टैंड से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा था. वहीं, राहुल प्रकाश ने बताया कि दूसरी पारी की परीक्षा समाप्त होने के बाद देर शाम को जब अभ्यर्थी वापस अस्थाई बस स्टैंड से बस में सवार होकर अपने घरों के लिए रवाना होंगे, उस स्थिति को ध्यान में रखते हुए भी ट्रैफिक का सुगम संचालन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
साथ ही प्रत्येक बस पर A4 साइज के पेपर में जिले का नाम छपवा कर भी चिपकाया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को बस ढूंढने में किसी तरह की परेशानी न हो. राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी जयपुर में रीट परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक व सफलतापूर्वक रहा. पुलिस द्वारा किए गए ट्रैफिक मैनेजमेंट और अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के तमाम इंतजाम सफल साबित रहे.