ETV Bharat / city

रीट परीक्षा : परीक्षा केंद्रों और शहर के ट्रैफिक पर अभय कमांड सेंटर से पैनी नजर, ये रही खास व्यवस्था - राहुल प्रकाश

रीट परीक्षा में जयपुर के विभिन्न परीक्षा सेंटर पर ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया. अभ्यर्थियों व आमजन को किसी भी तरह की अव्यवस्थाओं का सामना न करना पड़े, इसे लेकर जयपुर पुलिस लगातार पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर से शहर के चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर बनाए हुई थी. कैसी रही व्यवस्था, सुनिये क्या कहा एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने...

abhay command center
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 5:34 PM IST

जयपुर. राजधानी में रीट परीक्षा के दौरान अभय कमांड सेंटर से न केवल शहर के प्रमुख मार्गों पर चल रहे ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही थी, बल्कि परीक्षा सेंटर पर भी पुलिस अपनी पैनी निगाह बनाए हुए थी. अभय कमांड सेंटर से परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद अभ्यर्थियों और अन्य लोगों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए थी. परीक्षा के दौरान संदिग्ध लोगों पर पुलिस का विशेष फोकस है.

ईटीवी भारत की टीम जब अभय कमांड सेंटर का जायजा लेने पहुंची तो एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. राहुल प्रकाश ने बताया कि पूरे शहर पर अभय कमांड सेंटर से निगरानी रखी जा रही थी. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में जो 5 अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए थे वहां पर एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था, ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

पढ़ें : REET EXAM: बहरोड़ में देर से शुरू हुई पहली पाली की परीक्षा दोबारा होगी, पेपर लेट मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई

इसके साथ ही राहुल प्रकाश ने बताया कि सुबह भी पुलिस की तमाम माकूल व्यवस्थाओं के चलते अभ्यर्थियों को बस स्टैंड से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा था. वहीं, राहुल प्रकाश ने बताया कि दूसरी पारी की परीक्षा समाप्त होने के बाद देर शाम को जब अभ्यर्थी वापस अस्थाई बस स्टैंड से बस में सवार होकर अपने घरों के लिए रवाना होंगे, उस स्थिति को ध्यान में रखते हुए भी ट्रैफिक का सुगम संचालन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

साथ ही प्रत्येक बस पर A4 साइज के पेपर में जिले का नाम छपवा कर भी चिपकाया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को बस ढूंढने में किसी तरह की परेशानी न हो. राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी जयपुर में रीट परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक व सफलतापूर्वक रहा. पुलिस द्वारा किए गए ट्रैफिक मैनेजमेंट और अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के तमाम इंतजाम सफल साबित रहे.

जयपुर. राजधानी में रीट परीक्षा के दौरान अभय कमांड सेंटर से न केवल शहर के प्रमुख मार्गों पर चल रहे ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही थी, बल्कि परीक्षा सेंटर पर भी पुलिस अपनी पैनी निगाह बनाए हुए थी. अभय कमांड सेंटर से परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद अभ्यर्थियों और अन्य लोगों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए थी. परीक्षा के दौरान संदिग्ध लोगों पर पुलिस का विशेष फोकस है.

ईटीवी भारत की टीम जब अभय कमांड सेंटर का जायजा लेने पहुंची तो एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. राहुल प्रकाश ने बताया कि पूरे शहर पर अभय कमांड सेंटर से निगरानी रखी जा रही थी. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में जो 5 अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए थे वहां पर एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था, ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

पढ़ें : REET EXAM: बहरोड़ में देर से शुरू हुई पहली पाली की परीक्षा दोबारा होगी, पेपर लेट मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई

इसके साथ ही राहुल प्रकाश ने बताया कि सुबह भी पुलिस की तमाम माकूल व्यवस्थाओं के चलते अभ्यर्थियों को बस स्टैंड से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा था. वहीं, राहुल प्रकाश ने बताया कि दूसरी पारी की परीक्षा समाप्त होने के बाद देर शाम को जब अभ्यर्थी वापस अस्थाई बस स्टैंड से बस में सवार होकर अपने घरों के लिए रवाना होंगे, उस स्थिति को ध्यान में रखते हुए भी ट्रैफिक का सुगम संचालन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

साथ ही प्रत्येक बस पर A4 साइज के पेपर में जिले का नाम छपवा कर भी चिपकाया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को बस ढूंढने में किसी तरह की परेशानी न हो. राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी जयपुर में रीट परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक व सफलतापूर्वक रहा. पुलिस द्वारा किए गए ट्रैफिक मैनेजमेंट और अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के तमाम इंतजाम सफल साबित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.