ETV Bharat / city

कोरोना काबू में रहा तो 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा होगी जुलाई में, REET की परीक्षा बोर्ड परीक्षाओं के बाद : डोटासरा

कोरोना वर्तमान की तरह काबू में रहा तो राजस्थान में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा जुलाई में होगी. वहीं, रीट की परीक्षा बोर्ड परीक्षाओं के बाद होगी. जयपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ये बातें कही.

board and reet examination
रीट और बोर्ड परीक्षा को लेकर डोटासरा के बयान...
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 8:27 AM IST

जयपुर. सीबीएसई के 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है, लेकिन राजस्थान में लगता है कि शिक्षा महकमे ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराने का निर्णय लगभग ले लिया है. यह परीक्षाएं अगर कोरोना की रफ्तार इसी तरीके से कमजोर होती रही तो जुलाई महीने में करवा ली जाएगी.

रीट और बोर्ड परीक्षा को लेकर डोटासरा के बयान...

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कहा कि हम बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं. इन परीक्षाओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए अगर विभाग को सेंटर बढ़ाने पड़ेंगे तो हम बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने जुलाई महीने में परीक्षा करने की तैयारी के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भी कहा है और एजुकेशन डिपार्टमेंट भी इसकी तैयारी कर रहा है.

पढ़ें : तारानगर में पुलिस महकमा राजनेताओं की कठपुतली बन गया है: राजेंद्र राठौड़

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री के साथ बैठ कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चे स्वस्थ रहें, इसकी जिम्मेदारी भी सरकार की है और उनका एग्जाम करवा कर उनका भविष्य भी अच्छा हो, इसकी जिम्मेदारी भी. वहीं, रीट को लेकर भी शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा कि रीट परीक्षा के लिए भी जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी.

board and reet examination
REET की परीक्षा बोर्ड परीक्षाओं के बाद...

डोटासरा ने कहा कि ईडब्ल्यूएस के नए नियमों के तहत नए आवेदन भी लिए जाएंगे और जुलाई में क्योंकि बोर्ड परीक्षाएं प्रस्तावित है, ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं के बाद ही रीट की परीक्षा का आयोजन होगा. डोटासरा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद आरपीएससी और यूपीएससी कि कोई परीक्षा की डेट आपस में नहीं टकराए, उस तारीख को रीट परीक्षा प्रदेश में करवा ली जाएगी.

जयपुर. सीबीएसई के 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है, लेकिन राजस्थान में लगता है कि शिक्षा महकमे ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराने का निर्णय लगभग ले लिया है. यह परीक्षाएं अगर कोरोना की रफ्तार इसी तरीके से कमजोर होती रही तो जुलाई महीने में करवा ली जाएगी.

रीट और बोर्ड परीक्षा को लेकर डोटासरा के बयान...

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कहा कि हम बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं. इन परीक्षाओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए अगर विभाग को सेंटर बढ़ाने पड़ेंगे तो हम बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने जुलाई महीने में परीक्षा करने की तैयारी के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भी कहा है और एजुकेशन डिपार्टमेंट भी इसकी तैयारी कर रहा है.

पढ़ें : तारानगर में पुलिस महकमा राजनेताओं की कठपुतली बन गया है: राजेंद्र राठौड़

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री के साथ बैठ कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चे स्वस्थ रहें, इसकी जिम्मेदारी भी सरकार की है और उनका एग्जाम करवा कर उनका भविष्य भी अच्छा हो, इसकी जिम्मेदारी भी. वहीं, रीट को लेकर भी शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा कि रीट परीक्षा के लिए भी जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी.

board and reet examination
REET की परीक्षा बोर्ड परीक्षाओं के बाद...

डोटासरा ने कहा कि ईडब्ल्यूएस के नए नियमों के तहत नए आवेदन भी लिए जाएंगे और जुलाई में क्योंकि बोर्ड परीक्षाएं प्रस्तावित है, ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं के बाद ही रीट की परीक्षा का आयोजन होगा. डोटासरा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद आरपीएससी और यूपीएससी कि कोई परीक्षा की डेट आपस में नहीं टकराए, उस तारीख को रीट परीक्षा प्रदेश में करवा ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.