जयपुर. जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा पिछले 1 साल में 82 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे बड़ी संख्या में अलग-अलग किस्म के हथियार, मैगजीन और कारतूस बरामद किए गए हैं. हथियार तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद जिले में संपत्ति संबंधित अपराधों में काफी कमी दर्ज की गई है.
जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि हथियार तस्करों पर नकेल कसने के बाद जिले में संपत्ति संबंधित अपराधों में 33 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. गिरफ्त में हथियार तस्करों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी कर इलाके में सप्लाई किया करते थे. उन्हीं हथियारों के दम पर बदमाश हाईवे पर लूट, डकैती और अन्य वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
यह भी पढ़ें: शर्मसार: अजमेर में प्रोफेसर ने फेल करने की धमकी देकर छात्रा से की छेड़छाड़
बड़ी संख्या में हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने और हथियारों को बरामद करने के बाद जयपुर जिला ग्रामीण में लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी और अन्य वारदातों में काफी कमी दर्ज की गई है. जहां पिछले साल जयपुर जिला ग्रामीण में 80 वारदात घटित हुई थी तो वहीं इस साल महज 27 वारदातें घटित हुई हैं. जो कि पिछले साल की तुलना में 33 फीसदी कम है. वहीं हथियार तस्करों के खिलाफ जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस का अभियान लगातार जारी है, जिन बदमाशों को तस्करों द्वारा हथियार सप्लाई किए गए हैं. उन्हें भी चिन्हित कर गिरफ्तार करने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है.