जयपुर. राजस्थान सरकार की खेलों को बढ़ावा देने की नीति के मद्देनजर राजस्थान पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे के तहत सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जा रही है. बता दें, कि राजस्थान पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे के तहत सब इंस्पेक्टर के 75 पदों पर और कॉन्स्टेबल के 100 से अधिक पदों पर स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती की जा रही है. राजस्थान पुलिस के विभिन्न स्पोर्ट्स की टीमों को और भी मजबूत और सशक्त बनाने के लिए स्पोर्ट्स कोटे के तमाम पदों को पूरी तरह से भरने का प्रयास किया जा रहा है.
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव का कहना है, कि राजस्थान सरकार की खेलों को बढ़ावा देने की नीति रही है और उसी के तहत राजस्थान पुलिस में भी स्पोर्ट्स कोटे के तहत सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जा रही है.
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा, कि उन्हें उम्मीद है कि स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती हुए स्पोर्ट्स पर्सन राजस्थान पुलिस की विभिन्न खेलों की टीमों को मजबूती प्रदान करेंगे और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
पढ़ें- पुलिस ने की आमजन से सोशल मीडिया पर संगीन वीडियो वायरल ना करने की अपील
डीजीपी ने कहा कि पूर्व में स्पोर्ट्स कोटे के जरिए हुई भर्ती में पदों को भरा नहीं जा सका. जिसे देखते हुए नियमों में कुछ संशोधन करते हुए इस वर्ष हो रही स्पोर्ट्स कोटे के तहत सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों की भर्ती में सभी पदों को भरने का प्रयास किया जा रहा है.