जयपुर. बिजली कंपनियों में भर्ती परीक्षा मामले में फागी कस्बे के रेनवाल में राजधानी इंजीनियरिंग कॉलेज सेंटर (Examination canceled at a center in Jaipur district ) की परीक्षा निरस्त कर दी गई है. अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही नई तारीख की घोषणा करने का आश्वासन दिया गया है.
मुख्य कार्मिक अधिकारी आर.के. शर्मा ने बताया कि राजस्थान में शुक्रवार से तकनीकी सहायक तृतीय की भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है. प्रथम चरण की परीक्षा 20 से 26 मई तक आयोजित होगी. इस बीच जयपुर के रेनवाल थाना क्षेत्र के राजधानी इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को हंगामा देखने को मिला. इस कॉलेज में बॉयोमैट्रिक सत्यापन और व्यवस्था से आक्रोशित युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. परीक्षा के पहले दिन ही कई आवेदकों को परीक्षा से वचिंत रखा गया.
राजधानी इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा से वंचित रखे गए अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने अभ्यर्थियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए राजधानी इंजीनियरिंग कॉलेज सेंटर की परीक्षा को रद्द कर दिया. साथ ही वंचित रखे गए अभ्यर्थियों के लिए जल्द नई तारीख की घोषणा करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद अभ्यर्थियों का हंगाम शांत हुआ. बता दें कि परीक्षा के लिए 1 लाख 67 हजार 843 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा का आयोजन 10 जिलों के 46 सेंटर्स पर किया जा रहा है.