जयपुर. राजस्थान के पांचों बिजली निगमों में सीधी भर्ती के प्रथम चरण में अभियंता संवर्ग और गैर तकनीकी अधिकारी संवर्ग के कुल 1075 पदों के लिए 4 से 12 सितंबर तक विभिन्न पारियों में ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों के कॉल लेटर और इंफोर्मेशन हैंडआउटस भी अपलोड कर दिए गए हैं.
जिसके बारे में अभ्यर्थियों को मोबाईल नंबर और ई-मेल के जरिए सूचित कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा पद्धति से अवगत कराने और अभ्यास के लिए मॉक टेस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्र राजस्थान में ही रखे गए हैं.
ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के लिए कार्यक्रम (Power companies Recruitment exam 2021) जारी किया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना है. अनुचित संसाधनों, नकल आदि की रोकथाम के लिए विद्युत निगमों ने कड़े कदम उठाए हैं. इसके तहत अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर और अंगूठा निशानी के अतिरिक्त प्रत्येक अभ्यर्थी की परीक्षा से पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के समय फोटो और आइरिस स्कैन भी की जाएगी. इस साल कोरोना महामारी के कारण अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर आइरिस स्कैन की व्यवस्था की गई है.
250 अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर होंगे तैनात
प्रमुख सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए विद्युत निगमों के अधिशासी और सहायक अभियंता और समकक्ष स्तर के लगभग 250 अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे. जयपुर स्थित विद्युत भवन में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
1075 पदों के लिए 1,04,044 आवेदन आए
दिनेश कुमार ने यह भी बताया कि अभियंता संवर्ग और गैर तकनीकी अधिकारी संवर्ग के कुल 1075 पदों के लिए कुल 1,04,044 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें से सहायक अभियंता के 39 पदों पर 19845, कनिष्ठ अभियंता के 946 पदों पर 69266, सूचना सहायक के 46 पदों पर 7772 आवेदन आए हैं. इसी प्रकार कनिष्ठ रसायनज्ञ के 27 पदों पर 2622, लेखाधिकारी के 11 पदों पर 3719 और कार्मिक अधिकारी के 6 पदों पर 820 आवेदन आए हैं.