जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. परकोटे के बाहर विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के मिलने के बाद प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. परकोटे के बाहर जिन अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया गया है, वहां पर पुलिस सख्ती के साथ कर्फ्यू का पालना करवा रही है.
बता दें कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में पुलिस के साथ ही होमगार्ड और आरएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं. जो तमाम व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए 24 घंटे पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है. ईटीवी भारत की टीम शुक्रवार को परकोटे के बाहर लाल कोठी थाना क्षेत्र में एमडी रोड पर लगे कर्फ्यू का जायजा लेने पहुंची.
पढ़ें- युवा चिकित्सक जोड़ी ने टाली अपनी शादी, कहा- देश को अभी हमारी जरूरत
इस दौरान सामने आया कि एमडी रोड पर सैकड़ों की संख्या में वाहन घरों के बाहर खड़े हुए नजर आए और कुछ लोग अपने घरों की खिड़कियों से बाहर झांकते हुए दिखाई दिए. एमडी रोड पर स्थित तमाम दुकानें, दूध की डेयरी और मेडिकल शॉप भी बंद नजर आई. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में प्रशासन की ओर से राशन सामग्री, दूध, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं.
मेडिकल टीम भी है तैनात
इसके साथ ही एक मेडिकल टीम भी मोबाइल वेन में तैनात की गई है. मेडिकल टीम कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में लोगों को दवाइयां मुहैया करवाने का काम कर रही है. एमडी रोड पूरी तरह से सुनसान नजर आई केवल सुरक्षाकर्मी, मेडिकल कर्मी और अन्य एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े हुए लोग ही रोड पर दिखाई दिए.