ETV Bharat / city

RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किया ध्वजारोहण, कहा- जल्द ही मिलेगी नए क्रिकेट स्टेडियम की सौगात - Flag hoisting in jaipur

74वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में ध्वजारोहण किया गया. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने आरसीए ने झंडा फहराया गया.

Vaibhav Gehlot did the flag hoisting,  Independence Day organized in Rajasthan
RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किया ध्वजारोहण
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 4:00 PM IST

जयपुर. 74वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस मौके पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. क्रिकेट से जुड़े मुद्दों को लेकर वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जल्द ही डोमेस्टिक क्रिकेट एक बार फिर से शुरू की जाएगी और इसके लिए बीसीसीआई की हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है.

RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किया ध्वजारोहण

पढ़ें- 74वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पायलट रहे नदारद, डोटासरा ने मीडिया के सवालों पर कहा- हस सब एक हैं

प्रदेश में बनने वाले नए क्रिकेट स्टेडियम को लेकर वैभव गहलोत ने कहा कि भूमि एलॉटमेंट से जुड़ा सभी कार्य पूरा हो चुका है और जेडीए की ओर से भूमि एलॉटमेंट को लेकर एक पत्र भी आरसीए को प्राप्त हो गया है. ऐसे में हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द नए क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी जाए और एक वर्ल्ड क्लास स्टेडियम जयपुर में स्थापित हो सके.

वैभव गहलोत ने सीपी जोशी को लेकर कहा कि आरसीए के मुख्य संरक्षक और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं और क्रिकेट स्टेडियम से जुड़ी हर अपडेट की जानकारी भी आरसीए के पदाधिकारियों से ले रहे हैं.

सरकारी कार्यालय में फहराया गया तिरंगा

प्रदेश में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों में इस अवसर पर झंडारोहण किया गया. कोरोना महामारी के कारण लोगों ने समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की. जयपुर में स्थित सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों ने कर्मचारियों की मौजूदगी में झंडा फहराया. जल भवन, सहकारिता विभाग, विद्युत भवन और अपैक्स बैंक में भी झंडा फहराया गया.

जयपुर. 74वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस मौके पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. क्रिकेट से जुड़े मुद्दों को लेकर वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जल्द ही डोमेस्टिक क्रिकेट एक बार फिर से शुरू की जाएगी और इसके लिए बीसीसीआई की हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है.

RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किया ध्वजारोहण

पढ़ें- 74वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पायलट रहे नदारद, डोटासरा ने मीडिया के सवालों पर कहा- हस सब एक हैं

प्रदेश में बनने वाले नए क्रिकेट स्टेडियम को लेकर वैभव गहलोत ने कहा कि भूमि एलॉटमेंट से जुड़ा सभी कार्य पूरा हो चुका है और जेडीए की ओर से भूमि एलॉटमेंट को लेकर एक पत्र भी आरसीए को प्राप्त हो गया है. ऐसे में हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द नए क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी जाए और एक वर्ल्ड क्लास स्टेडियम जयपुर में स्थापित हो सके.

वैभव गहलोत ने सीपी जोशी को लेकर कहा कि आरसीए के मुख्य संरक्षक और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं और क्रिकेट स्टेडियम से जुड़ी हर अपडेट की जानकारी भी आरसीए के पदाधिकारियों से ले रहे हैं.

सरकारी कार्यालय में फहराया गया तिरंगा

प्रदेश में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों में इस अवसर पर झंडारोहण किया गया. कोरोना महामारी के कारण लोगों ने समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की. जयपुर में स्थित सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों ने कर्मचारियों की मौजूदगी में झंडा फहराया. जल भवन, सहकारिता विभाग, विद्युत भवन और अपैक्स बैंक में भी झंडा फहराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.