रतलाम. ईटीवी भारत अपने खास प्रोग्राम इम्तिहान का पूरा ज्ञान में छात्रों को काऊंसलर के जरिए परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स उपलब्ध करा रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत रतलाम की एसडीएम लक्ष्मी गामड़ से बात की. उन्होंने छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए.
फ्री माइंड से करें परीक्षा की तैयारी
एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने कहा कि छात्र आगे निकलने के चक्कर में परीक्षा की तैयारी में तनाव लेने लगते हैं, लेकिन छात्रों को तनाव लेने की बजाय तनाव न लेते हुए परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए, जबकि बच्चों के अभिभावक भी परीक्षा के समय उनका विशेष ध्यान रखें.
खुद पर रखें विश्वास
लक्ष्मी गामड़ ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि परीक्षा के समय छात्रों को खुद पर भरोसा रखना चाहिए. झाबुआ और अलीराजपुर जिले के दूरस्थ कस्बे पेटलावद और सोंडवा जैसी छोटी सी जगह से बगैर कोचिंग के उन्होंने 10वीं-12वीं की परीक्षा पास की थी. इसके बाद घर से ही डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है.
पढ़ें- SMS अस्पताल ने फिर रचा इतिहास, बिना पैर काटे निकाली पेल्विस हड्डी के कैंसर की गांठ
जिसके बाद राज्य प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर लक्ष्मी गामड़ डिप्टी कलेक्टर बनीं. लक्ष्मी गामड़ ने कहा कि जब वह ग्रामीण परिवेश में रहकर बगैर कोचिंग के यहां तक पहुंच सकती है तो अन्य छात्र भी ऐसा कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें खुद पर भरोसा रखना होगा.
केवल बोर्ड परीक्षा को अपना लक्ष्य न बनाएं
लक्ष्मी गामड़ ने बताया कि आज के दौर में छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा को ही अपना अंतिम लक्ष्य मानते हैं, जहां असफलता के डर से वे विचलित होकर तनावग्रस्त हो जाते हैं, लेकिन छात्रों को बोर्ड परीक्षा को केवल एक पड़ाव मानना चाहिए क्योंकि आपको कई बड़े लक्ष्य हासिल करने हैं.