जयपुर. जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार की ओर से दिया जाने वाले राशन पहुंचे इसके लिए राशन वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने का काम प्रदेश का खाद्य महकमा करने जा रहा है. इसके तहत राशन कार्ड को जन आधार कार्ड के साथ जोड़ने और एफसीआई से लेकर डीलर तक राशन सामग्री पहुंचने तक की प्रक्रिया को जीपीएस के माध्यम से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है.
राजस्थान के खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए राशन कार्ड की जन आधार कार्ड से सीडिंग की जाएगी. जिसके बाद परिवार के हर व्यक्ति का जनाधार राशन कार्ड से जुड़ जाएगा. खाद्य विभाग इस प्रोजेक्ट का काम जल्दी काम पूरा कर प्रदेश भर में इसे लागू करने जा रहा है.
पढ़ेंः जयपुरः BSNL टॉवर पर चढ़ा सिरफिरा युवक, उतारने में जुटे पुलिस के आलाधिकारी
दरअसल अभी प्रदेश में सिंगल आधार कार्ड से परिवार के लोग जुड़े हुए हैं उससे एक परिवार में 4-4 राशन कार्ड भी बन जाते हैं. इस कारण एक ही परिवार में काफी संख्या में राशन पहुंचाता है, तो कई बार तो दूसरे जिलों में भी ट्रांजेक्शन हो जाता है. साथ ही वंचित लोग इससे दूर रह जाते हैं. जन आधार कार्ड से राशन कार्ड चुनने के बाद वंचित लोगों तक राशन पहुंचेगा और अपात्र लोगों को लाभ मिलने में अंकुश लगेगा.
खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि वह चाहते हैं कि प्रदेश में राशन डीलर मजबूत हो. इसके लिए उन्हें नॉन पीडीएस सामग्री बेचने और ई-मित्र खोलने की मंजूरी दी गई है. इसी के तहत एफसीआई से लेकर डीलर तक जीपीएस सिस्टम भी विभाग डेवलप करना चाहता है. ताकि यह पता रहे कि गाड़ी जब एफसीआई गोदाम से निकली तो उसके बाद कहां रुकी. गाड़ी को कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया गया या कहीं उसमें बीच में मिलावट तो नहीं हुई.
पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर वंदे भारत मिशन की फ्लाइटों से 32 किलो सोने की तस्करी पकड़ी, 14 तस्कर पकड़े गए
रमेश मीणा ने कहा कि अक्सर उन्हें यह शिकायत डीलरों की ओर से मिलती है कि उन्हें गेहूं खराब क्वालिटी का मिला है या कम मिला है. तो ऐसी शिकायतों का भी निस्तारण इस प्रक्रिया से हो जाएगा और हर गाड़ी एक कंप्यूटर सिस्टम से जुड़ जाएगी ताकि इन शिकायतों का निवारण हो सके.