जयपुर. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मौजूदा महामारी के दौरान आवश्यक दवाओं के निर्माण के लिए आरडीपीएल को शुरू किए जाने का सुझाव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिया है. राठौड़ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है.
यह भी पढ़ें : राहत भरी खबर: जयपुर SMS अस्पताल से एक Corona मरीज डिस्चार्ज, पिछले 20 घंटों से कोई केस नहीं आया सामने
पत्र में लिखा है कि कोराना के इलाज में उपयोग में ली जा रही ओसाल्टामीवीर के निर्माण के लिए यहां श्रेष्ठ मशीनरी और उपकरणों के साथ जांच प्रयोगशाला होने का जिक्र किया गया है. राठौड़ ने अपने पत्र में लिखा है कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए बंद पड़ी आरडीपीएल को शुरू करना फायदेमंद होगा.
यह भी पढ़ें- Corona Model Helmet पहनकर जागरूक कर रही जैसलमेर पुलिस, स्थानीय युवक ने किया तैयार
राठौड़ ने कहा कि भारत सरकार का 51प्रतिशत और राजस्थान सरकार का 49 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले इस संयुक्त उपक्रम में पूर्व में स्वाइन फ्लू की दवा तैयार करने की संपूर्ण मशीनरी और स्टाफ उपलब्ध है. इस कंपनी की उत्पादन क्षमता इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल कंपनी के लगभग बराबर है. राठौड़ ने मुख्यमंत्री से जनहित में आरडीपीएल को प्रारंभ करने के आदेश जारी कर अनुग्रहित करने का निवेदन किया है.