ETV Bharat / city

राठौड़ हुए पायलट के मुरीद! बोले-बढ़ रहा जनाधार - कांग्रेस नेता सचिन पायलट का जन्मदिन

गुलाबचंद कटारिया के बाद अब भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ भी पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के मुरीद हो गए हैं (Rathore Praises Pilot). राठौड़ पायलट को एक जनाधार वाला नेता तो मानते हैं लेकिन विरोधी पार्टी के हैं तो तरकश से तंज के तीर भी निकालते हैं. सधे अंदाज में बधाई के साथ सलाह भी देते हैं.

Rathore Appreciates Sachin Pilot
राठौड़ हुए पायलट के मुरीद.
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 3:00 PM IST

जयपुर. जन्मदिन के 1 दिन पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के आवास पर जुट रही भीड़ से राजेन्द्र राठौड़ बेहद खुश हैं (Rathore Praises Pilot). पायलट के फैन्स को वो सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मुखर भीड़ मान रहे हैं. उन्होंने ने समर्थकों के दिलों में अपने नेता के प्रति प्यार को बड़ी बात माना. एक नसीहत भी दी. दावा किया कि कांग्रेस दो भागों में बंट चुकी है.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट का जन्मदिन 7 सितंबर को है. वो 45 साल के हो जाएंगे लेकिन इसके ठीक 1 दिन पहले सिविल लाइंस स्थित आवास पर प्रशंसक और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी. इस मजमे को ही देखकर भाजपा नेता सचिन पायलट के मुरीद हो गए. राठौड़ ने सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. फिर कहा कि जन्मदिन से पहले सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर जुटे हजारों समर्थकों की भीड़ के कारण इस इलाके में सड़के अस्त-व्यस्त हैं और लोगों को परेशानी भी हो रही है. जिसका सचिन पायलट ध्यान रखें.

पायलट के लिए राठौड़ ने कही बड़ी बात

राठौड़ की मानें तो मौजूदा गहलोत सरकार का जन्म ही सचिन पायलट के संघर्ष के कारण हुआ लेकिन कांग्रेस में चल रही अपमान की राजनीति के चलते पायलट को पार्टी से अलग थलग कर दिया गया (Rathore Hails Pilot). उसका दर्द सचिन पायलट और उनके समर्थकों के दिल में अब तक है. राठौड़ की मानें तो कांग्रेस ए और बी टीम में विभक्त हो चुकी है और ए टीम के नायक सचिन पायलट हैं. राठौड़ के अनुसार सचिन पायलट के मन में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जिन वादों को उन्होंने जनता के बीच किया था सरकार बनने के बाद भी उसे ही पूरा नहीं करवा पाए. ऐसे में उनके आवास पर जो भीड़ जुट रही है वह कांग्रेस विरोधी और सरकार विरोधी भीड़ ही है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब राठौड़ ने सचिन पायलट को सराहा हो. इससे पहले भी वो पूर्व डिप्टी सीएम को संस्कारवान नीलकंठ कह चुके हैं (Rathore Appreciates Sachin Pilot). ईटीवी से खास बातचीत में उन्होंने पायलट के लिए आसक्ति और गहलोत के लिए नापसंदगी जाहिर की थी.

पढ़ें-Rathore On Pilot: राजेन्द्र राठौड़ ने सचिन पायलट को बताया संस्कारवान 'नीलकंठ'! लेकिन सीएम गहलोत की ये बात नहीं आई रास

कटारिया ने था सराहा: इनसे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया अलग अलग मौकों पर पायलट के समर्थन में सियासी बयान दे चुके हैं. एक बार उन्होंने पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सचिन पायलट की सार्वजनिक रूप से न केवल प्रशंसा की थी बल्कि उन्हें राजस्थान में एक बड़ा जनाधार वाला नेता भी बताया था. उन्होंने कांग्रेस की खेमेबाजी को आधार बनाकर अपनी बात रखी थी. कहा था- पहले दिन से ही इस सरकार में खींचतान साफ देखी जा रही है. दोनों तरफ खेमेबंदी चल रही है, एक-दूसरे के लिए नकारा, निकम्मा और अंग्रेजी बोलने वाला जैसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. लेकिन, यह बात भी सच है कि मरी हुई पार्टी को उस व्यक्ति (सचिन पायलट) ने अपने परिश्रम से जिंदा किया इसको कोई नकार नहीं सकता.

ये भी पढ़ें-पब्लिक सपोर्ट की दृष्टि से गहलोत धारीवाल में नहीं पायलट में है दम, इसलिए कांटे की तरह चुभ रहे हैं सचिन -कटारिया

जयपुर. जन्मदिन के 1 दिन पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के आवास पर जुट रही भीड़ से राजेन्द्र राठौड़ बेहद खुश हैं (Rathore Praises Pilot). पायलट के फैन्स को वो सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मुखर भीड़ मान रहे हैं. उन्होंने ने समर्थकों के दिलों में अपने नेता के प्रति प्यार को बड़ी बात माना. एक नसीहत भी दी. दावा किया कि कांग्रेस दो भागों में बंट चुकी है.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट का जन्मदिन 7 सितंबर को है. वो 45 साल के हो जाएंगे लेकिन इसके ठीक 1 दिन पहले सिविल लाइंस स्थित आवास पर प्रशंसक और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी. इस मजमे को ही देखकर भाजपा नेता सचिन पायलट के मुरीद हो गए. राठौड़ ने सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. फिर कहा कि जन्मदिन से पहले सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर जुटे हजारों समर्थकों की भीड़ के कारण इस इलाके में सड़के अस्त-व्यस्त हैं और लोगों को परेशानी भी हो रही है. जिसका सचिन पायलट ध्यान रखें.

पायलट के लिए राठौड़ ने कही बड़ी बात

राठौड़ की मानें तो मौजूदा गहलोत सरकार का जन्म ही सचिन पायलट के संघर्ष के कारण हुआ लेकिन कांग्रेस में चल रही अपमान की राजनीति के चलते पायलट को पार्टी से अलग थलग कर दिया गया (Rathore Hails Pilot). उसका दर्द सचिन पायलट और उनके समर्थकों के दिल में अब तक है. राठौड़ की मानें तो कांग्रेस ए और बी टीम में विभक्त हो चुकी है और ए टीम के नायक सचिन पायलट हैं. राठौड़ के अनुसार सचिन पायलट के मन में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जिन वादों को उन्होंने जनता के बीच किया था सरकार बनने के बाद भी उसे ही पूरा नहीं करवा पाए. ऐसे में उनके आवास पर जो भीड़ जुट रही है वह कांग्रेस विरोधी और सरकार विरोधी भीड़ ही है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब राठौड़ ने सचिन पायलट को सराहा हो. इससे पहले भी वो पूर्व डिप्टी सीएम को संस्कारवान नीलकंठ कह चुके हैं (Rathore Appreciates Sachin Pilot). ईटीवी से खास बातचीत में उन्होंने पायलट के लिए आसक्ति और गहलोत के लिए नापसंदगी जाहिर की थी.

पढ़ें-Rathore On Pilot: राजेन्द्र राठौड़ ने सचिन पायलट को बताया संस्कारवान 'नीलकंठ'! लेकिन सीएम गहलोत की ये बात नहीं आई रास

कटारिया ने था सराहा: इनसे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया अलग अलग मौकों पर पायलट के समर्थन में सियासी बयान दे चुके हैं. एक बार उन्होंने पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सचिन पायलट की सार्वजनिक रूप से न केवल प्रशंसा की थी बल्कि उन्हें राजस्थान में एक बड़ा जनाधार वाला नेता भी बताया था. उन्होंने कांग्रेस की खेमेबाजी को आधार बनाकर अपनी बात रखी थी. कहा था- पहले दिन से ही इस सरकार में खींचतान साफ देखी जा रही है. दोनों तरफ खेमेबंदी चल रही है, एक-दूसरे के लिए नकारा, निकम्मा और अंग्रेजी बोलने वाला जैसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. लेकिन, यह बात भी सच है कि मरी हुई पार्टी को उस व्यक्ति (सचिन पायलट) ने अपने परिश्रम से जिंदा किया इसको कोई नकार नहीं सकता.

ये भी पढ़ें-पब्लिक सपोर्ट की दृष्टि से गहलोत धारीवाल में नहीं पायलट में है दम, इसलिए कांटे की तरह चुभ रहे हैं सचिन -कटारिया

Last Updated : Sep 6, 2022, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.