जयपुर. अमेजन प्राइम पर हाल ही में रिलीज हुई तांडव वेब सीरीज को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. तांडव वेब सीरीज के खिलाफ बुधवार को जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया. करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने तांडव के निर्माता-निर्देशक पर विश्वकर्मा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा कि सीरीज पर बैन से कम उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं होगा.
पढे़ं: जोधपुर में डेजर्ट नाइट-21 का आगाज, पाकिस्तान बॉर्डर के समीप आसमान में गरजा राफेल
जयपुर के 22 गोदाम सर्किल पर बुधवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के नेतृत्व में तांडव वेब सीरीज के बैनर का दहन किया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर विरोध किया. सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान हिंदूस्तान नहीं सहेगा. तांडव वेब सीरीज पर बैन लगना चाहिए और इसके निर्माता, निर्देशक और एक्टर्स पर कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि माफी मांगने से काम नहीं चलेगा बल्कि वेब सीरीज को पूरी तरह बैन किया जाए. इस दौरान बंगाल में टीएमसी नेता की ओर से खुद को अकबर बताते हुए जोधाबाई के खिलाफ दिए बयान को लेकर भी करणी सेना ने विरोध जताया.