जयपुर. राजधानी में मोबाइल लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जयपुर की मालवीय नगर थाना पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरएएस अधिकारी के बेटे को भी लूट के मामले में गिरफ्तार किया है. आरएएस अधिकारी के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने मामले में आरएएस अधिकारी के बेटे तन्मय शर्मा समेत कैलाश और मनोज कुमार नाम के उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने स्कूटी सवार महिला को सड़क पर गिराकर मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. एक आरोपी तन्मय को पहले गिरफ्तार किया जा चुका था, जिसके बाद दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
यह भी पढ़ें: सिरोही में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार
मालवीय नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि महिला फोन पर बात करते हुए जा रही थी. इस दौरान तीन युवक बाइक पर आए और झपट्टा मारकर महिला का मोबाइल छीन ले गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखते हुए पूछताछ की. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, मालवीय नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.