ETV Bharat / city

SPECIAL : राजस्थान में RECORD बना रहा CORONA...ऑक्सीजन की मांग बढ़ी, सरकार ने जारी किए निर्देश - Rajasthan Oxygen Production

प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है. मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऑक्सीजन की मांग भी लगातार बढ़ रही है. RUHS अस्पताल में 10 दिन में ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत बढ़ गई है. अस्पताल में 800 से अधिक मरीज भर्ती हैं. जिनमें से 150 से अधिक मरीज ICU में भर्ती हैं.

Rajasthan Government Oxygen System
राजस्थान में RECORD बना रहा CORONA
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 7:26 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन सबसे जरूरी है. ऐसे में RUHS अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत एकाएक बढ़ गई है.

राजस्थान में बढ़ी ऑक्सीजन की मांग

डॉ भंडारी का कहना है कि 10 दिन पहले तक 100 से 150 ऑक्सीजन सिलेंडर RUHS में उपयोग में आ रहे थे. अब ये संख्या बढ़कर 800 से अधिक पहुंच चुकी है. इसके अलावा बढ़ते मरीजों और ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने भी ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर आदेश जारी किए हैं.

Rajasthan Government Oxygen System
सरकार ने दिए ऑक्सीजन आपूर्ति के निर्देश

RUHS में फिलहाल 896 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं. यहां बीते 24 घंटों में 230 नए मरीज भर्ती हुए हैं. अस्पताल में 442 पॉइंट्स पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. डॉ भंडारी का कहना है कि हम कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार हैं.

Rajasthan Government Oxygen System
10 दिन में बढ़ी ऑक्सीजन की खपत

पढ़ें - Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 9046 नए मामले, 37 मरीजों की मौत

राजस्थान में ऑक्सीजन की आपूर्ति

राजस्थान में 305 मेट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. 69.73 मेट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन की खपत हो रही है. राजस्थान में 40 ऑक्सीजन प्लांट ने सभी मेडिकल कॉलेज जिला अस्पतालों पर कार्य करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज स्तर के चिकित्सालय पर लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक बनाने का काम भी किया जा रहा है. ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली एजेंसियां मौजूदा समय में एयर सेपरेशन प्रोसीजर के माध्यम से प्रदेश में 14500 सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादन कर रही हैं. इसके अलावा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की ओर से 8750 सिलेंडर का उत्पादन किया जा रहा है.

Rajasthan Government Oxygen System
आरयूएचएस में कोरोना मरीज

राज्य सरकार ने निर्देश किए जारी

राज्य सरकार ने सभी संभागों को ऑक्सीजन का बफर स्टॉक रखने के निर्देश जारी किए हैं. 300 डी- टाइप ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर का स्टॉक रखने के भी निर्देश दिए हैं. सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति पर निगरानी रखें. वेंडर के लिए भी जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के निर्देश राज्य सरकार ने दिए हैं.

Rajasthan Government Oxygen System
ऑक्सीजन की कमी नहीं आने देंगे : अस्पताल प्रबंधन

इसके अलावा परिवहन आयुक्त को ऑक्सीजन परिवहन के लिए टैंकर की सूची देने के भी निर्देश दिए गए हैं. उद्योग सचिव को ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली उपक्रमों की सूची राज्य सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं. कुल मिलाकर सरकार ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था करने का प्रयास कर रही है. फिर भी कोरोना के प्रति लापरवाही बरतना आम जन को भारी पड़ सकता है.

जयपुर. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन सबसे जरूरी है. ऐसे में RUHS अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत एकाएक बढ़ गई है.

राजस्थान में बढ़ी ऑक्सीजन की मांग

डॉ भंडारी का कहना है कि 10 दिन पहले तक 100 से 150 ऑक्सीजन सिलेंडर RUHS में उपयोग में आ रहे थे. अब ये संख्या बढ़कर 800 से अधिक पहुंच चुकी है. इसके अलावा बढ़ते मरीजों और ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने भी ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर आदेश जारी किए हैं.

Rajasthan Government Oxygen System
सरकार ने दिए ऑक्सीजन आपूर्ति के निर्देश

RUHS में फिलहाल 896 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं. यहां बीते 24 घंटों में 230 नए मरीज भर्ती हुए हैं. अस्पताल में 442 पॉइंट्स पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. डॉ भंडारी का कहना है कि हम कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार हैं.

Rajasthan Government Oxygen System
10 दिन में बढ़ी ऑक्सीजन की खपत

पढ़ें - Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 9046 नए मामले, 37 मरीजों की मौत

राजस्थान में ऑक्सीजन की आपूर्ति

राजस्थान में 305 मेट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. 69.73 मेट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन की खपत हो रही है. राजस्थान में 40 ऑक्सीजन प्लांट ने सभी मेडिकल कॉलेज जिला अस्पतालों पर कार्य करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज स्तर के चिकित्सालय पर लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक बनाने का काम भी किया जा रहा है. ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली एजेंसियां मौजूदा समय में एयर सेपरेशन प्रोसीजर के माध्यम से प्रदेश में 14500 सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादन कर रही हैं. इसके अलावा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की ओर से 8750 सिलेंडर का उत्पादन किया जा रहा है.

Rajasthan Government Oxygen System
आरयूएचएस में कोरोना मरीज

राज्य सरकार ने निर्देश किए जारी

राज्य सरकार ने सभी संभागों को ऑक्सीजन का बफर स्टॉक रखने के निर्देश जारी किए हैं. 300 डी- टाइप ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर का स्टॉक रखने के भी निर्देश दिए हैं. सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति पर निगरानी रखें. वेंडर के लिए भी जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के निर्देश राज्य सरकार ने दिए हैं.

Rajasthan Government Oxygen System
ऑक्सीजन की कमी नहीं आने देंगे : अस्पताल प्रबंधन

इसके अलावा परिवहन आयुक्त को ऑक्सीजन परिवहन के लिए टैंकर की सूची देने के भी निर्देश दिए गए हैं. उद्योग सचिव को ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली उपक्रमों की सूची राज्य सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं. कुल मिलाकर सरकार ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था करने का प्रयास कर रही है. फिर भी कोरोना के प्रति लापरवाही बरतना आम जन को भारी पड़ सकता है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.