जयपुर. केंद्र की ओर से कोरोना रैपिड टेस्टिंग किट पर रोक लगा दी गई है. गौरतलब है कि रैपिड टेस्टिंग किट की विश्वसनीयता की शिकायत राजस्थान की ओर से आईसीएमआर को की गई थी. साथ ही कहा गया था कि कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों को भी यह किट नेगेटिव बता रही है. ऐसे में चाइना से मंगाई गई यह रैपिड टेस्टिंग किट विश्वसनीयता पर खरी नहीं उतरी.
जिसके बाद अब देशभर में रैपिड टेस्टिंग किट से कोरोना की जांच पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में राजस्थान ने ढाई से तीन लाख रैपिड टेस्टिंग किट ऑर्डर कैंसिल कर दिया था. वही केंद्र ने भी चीन से आयातित इस किट के भुगतान पर रोक लगा दी है.
पढ़ेंः लॉकडाउन में शराब माफिया सक्रिय, जयपुर पुलिस ने जब्त की 20 लीटर हथकढ़ शराब
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इस करार से देश को किसी तरह का कोई आर्थिक नुकसान भी नहीं हुआ है. ऐसे ने राजस्थान सतर्कता दिखाते हुए रैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल उठाए और चाइना के इस टेस्टिंग किट के फर्जीवाड़े की जानकारी सबसे पहले केंद्र को उपलब्ध कराई थी.