जयपुर. राजधानी की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने विवाहिता से देह शोषण के मामले में आरोपी सेना के जवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी सैनिक को झुंझुनू से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रोशन लाल जम्मू के भट्टल में तैनात है और वो जाट रेजीमेंट का कांस्टेबल है.
विद्याधर नगर थाना अधिकारी राधा रमण गुप्ता ने बताया कि सीकर के कोतवाली थाने से 24 जनवरी को जीरो नंबर एफआईआर विद्याधर नगर थाने भेजी गई थी. 29 वर्षीय पीड़िता के बयानों के अनुसार घटना के समय वह सीकर के एक निजी अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थी. आरोपी रोशन लाल पीड़िता का दूर का रिश्तेदार है. जिसने सरकारी नौकरी का झांसा दिया और अक्टूबर महीने में उसको अपने साथ नयाखेड़ा स्थित एक मकान में ले गया. जहां आरोपी ने उसके साथ जनवरी माह तक देह शोषण किया. लेकिन नौकरी नहीं लगवाई. पीड़िता ने विरोध किया तो उसे धमकाकर चुप करवा दिया गया.
पढ़ें: हाल-ए-अस्पताल : PHC के भवन में चल रहा खटकड़ CHC.. वक्त पर 'डॉक्टर' भी नहीं मिलते 'साहब'
जिसके बाद पीड़िता ने सीकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई. सीकर कोतवाली थाने में जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज कर जयपुर के विद्याधर नगर थाने में भेजी गई. जहां पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी की तलाश की और शीघ्र कार्रवाई करते हुए देह शोषण के आरोपी सैनिक को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.