जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में डेयरी पर दूध लेने गई नाबालिग से दुष्कर्म का मामला (Rape with minor girl in Jaipur) सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ मंगलवार रात वैशाली नगर थाने पहुंचकर कानाराम नाम के व्यक्ति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है. आरोपी व्यक्ति फरार है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
वैशाली नगर थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि 15 वर्षीय पीड़िता मूलतः उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली है. वह वर्तमान में वैशाली थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहती है. बीते सोमवार की दोपहर पीड़िता अपने 3 साल के भांजे के साथ पास ही के राहुल यादव की डेयरी पर दूध (Rape in Jaipur) लेने गई थी. इस दौरान डेयरी पर काम करने वाला कानाराम नाम का युवक बालिका को जबरदस्ती उसे पीछे बने कमरे में उठा ले गया. यहां आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें.भरतपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप...बचाने गई बड़ी बहन का अपहरण
आरोपी ने वारदात के बारे में किसी को कुछ भी बताने पर रेप पीड़िता (Threat to kill rape victim) को जान से मारने की धमकी दी. इस पर पीड़िता अपने 3 साल के भांजे को लेकर घर लौट आई और परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ नहीं बताया. पीड़िता के व्यवहार में अचानक हुए परिवर्तन के चलते जब मंगलवार शाम परिवार की महिलाओं ने उससे बात की तब उसने रोते हुए आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता को उसके परिवार के सदस्य वैशाली नगर थाना ले गए और कानाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है.