ETV Bharat / city

पायलट को सुरजेवाला की नसीहत, आपके पास बहुमत है तो साबित कीजिए और अपना अधिकार ले लीजिए - Jaipur latest news

राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट को फिर से लौट कर आने की बात कही. सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा का राजस्थान की चुनी हुई जनमत वाली सरकार को गिराने का षड्यंत्र औंधे मुंह गिर चुका है.

Rajasthan politics update,  Randeep Surjewala Press Conference
रणदीप सुरजेवाला प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:45 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच बुधवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का राजस्थान की चुनी हुई जनमत वाली सरकार को गिराने का षड्यंत्र अब औंधे मुंह गिर चुका है. बीते 24 घंटे में एक बात और साबित हो चुकी है कि भाजपा जो खरीद-फरोख्त से षड्यंत्रकारी तरीके से राजस्थान की चुनी हुई कांग्रेस सरकार को गिराकर राजस्थान की 8 करोड़ जनता को चुनौती दे रही थी, वह अपनी इस साजिश में फेल साबित हुई है.

रणदीप सुरजेवाला प्रेस कॉन्फ्रेंस-1

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हमारे साथी सचिन पायलट और बाकी विधायकों को आग्रह किया गया कि वापस आइए और अपनी बात पार्टी की बैठक में रखिए. उन्होंने कहा कि कोई समस्या है तो कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व खुले मन से आपकी बात सुनने और उसका हल निकालने के लिए तैयार है. हमारे युवा साथी सचिन पायलट और कांग्रेस विधायक जो मौजूद नहीं हैं, उनको हमने एक से अधिक बार कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कहा कि अगर कांग्रेस विधायक दल का बहुमत आपके पास है तो विधायक दल में आइए और अपना अधिकार ले लीजिए.

रणदीप सुरजेवाला प्रेस कॉन्फ्रेंस-2

पढ़ें- पायलट पर गहलोत का निशाना, कहा- सफाई वही लोग दे रहे हैं, जो खुद षड्यंत्र में शामिल थे

'सचिन पायलट हमारे होनहार युवा साथी हैं'

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की दो बार बैठक हमने बुलाई और पायलट से आने और अपनी बात रखने को कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने सचिन पायलट जो हमारे होनहार युवा साथी हैं, उनको आगे बढ़ाया. सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक, साथ ही चुनाव हारने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तक, 14 या 15 साल में ही इन्हें आगे बढ़ाया गया ऐसा कोई दूसरा उदाहरण शायद ही मिलेगा. सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 5 दिनों में सोनिया गांधी और कांग्रेस नेतृत्व ने भी उनसे बात करने का प्रयास किया. साथ ही केंद्र के शीर्षस्थ नेतृत्व ने भी करीब 6 बार और संगठन महामंत्री ने भी उन्हें आने को कहा.

पढ़ें- सियासी संकट LIVE: रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट को दी नसीहत-कहा पार्टी फोरम पर आएं और अपना मत रखें

'भाजपा की मेजबानी फौरन अस्वीकार कर दीजिए'

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पायलट ने बुधवार को कहा कि वह भाजपा में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम सचिन पायलट और बाकी विधायकों से कहेंगे कि अगर आप भाजपा में नहीं जाना चाहते हैं तो फिर भाजपा की मेजबानी फौरन अस्वीकार कर दीजिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप भाजपा में नहीं जाना चाहते हैं तो फिर जिस होटल में कांग्रेसी विधायक रुके हुए हैं, उन्हें पुलिस के चंगुल से मुक्त करवाइए. साथ ही भाजपा के किसी भी व्यक्ति से चर्चा बंद कर दीजिए और परिवार के सदस्य की तरह अपने घर जयपुर वापस लौट आइए.

सुरजेवाला ने कहा कि रास्ते से भटके हुए हर कांग्रेस विधायक को मेरी राय है कि परिवार के सदस्य को कभी परिवार में वापस आने से गुरेज नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से वार्तालाप करना बंद कीजिए और अपने परिवार में बैठिए, यही आप की सबसे बड़ी प्रतिबद्धता का सबूत होगा.

जयपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच बुधवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का राजस्थान की चुनी हुई जनमत वाली सरकार को गिराने का षड्यंत्र अब औंधे मुंह गिर चुका है. बीते 24 घंटे में एक बात और साबित हो चुकी है कि भाजपा जो खरीद-फरोख्त से षड्यंत्रकारी तरीके से राजस्थान की चुनी हुई कांग्रेस सरकार को गिराकर राजस्थान की 8 करोड़ जनता को चुनौती दे रही थी, वह अपनी इस साजिश में फेल साबित हुई है.

रणदीप सुरजेवाला प्रेस कॉन्फ्रेंस-1

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हमारे साथी सचिन पायलट और बाकी विधायकों को आग्रह किया गया कि वापस आइए और अपनी बात पार्टी की बैठक में रखिए. उन्होंने कहा कि कोई समस्या है तो कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व खुले मन से आपकी बात सुनने और उसका हल निकालने के लिए तैयार है. हमारे युवा साथी सचिन पायलट और कांग्रेस विधायक जो मौजूद नहीं हैं, उनको हमने एक से अधिक बार कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कहा कि अगर कांग्रेस विधायक दल का बहुमत आपके पास है तो विधायक दल में आइए और अपना अधिकार ले लीजिए.

रणदीप सुरजेवाला प्रेस कॉन्फ्रेंस-2

पढ़ें- पायलट पर गहलोत का निशाना, कहा- सफाई वही लोग दे रहे हैं, जो खुद षड्यंत्र में शामिल थे

'सचिन पायलट हमारे होनहार युवा साथी हैं'

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की दो बार बैठक हमने बुलाई और पायलट से आने और अपनी बात रखने को कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने सचिन पायलट जो हमारे होनहार युवा साथी हैं, उनको आगे बढ़ाया. सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक, साथ ही चुनाव हारने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तक, 14 या 15 साल में ही इन्हें आगे बढ़ाया गया ऐसा कोई दूसरा उदाहरण शायद ही मिलेगा. सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 5 दिनों में सोनिया गांधी और कांग्रेस नेतृत्व ने भी उनसे बात करने का प्रयास किया. साथ ही केंद्र के शीर्षस्थ नेतृत्व ने भी करीब 6 बार और संगठन महामंत्री ने भी उन्हें आने को कहा.

पढ़ें- सियासी संकट LIVE: रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट को दी नसीहत-कहा पार्टी फोरम पर आएं और अपना मत रखें

'भाजपा की मेजबानी फौरन अस्वीकार कर दीजिए'

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पायलट ने बुधवार को कहा कि वह भाजपा में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम सचिन पायलट और बाकी विधायकों से कहेंगे कि अगर आप भाजपा में नहीं जाना चाहते हैं तो फिर भाजपा की मेजबानी फौरन अस्वीकार कर दीजिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप भाजपा में नहीं जाना चाहते हैं तो फिर जिस होटल में कांग्रेसी विधायक रुके हुए हैं, उन्हें पुलिस के चंगुल से मुक्त करवाइए. साथ ही भाजपा के किसी भी व्यक्ति से चर्चा बंद कर दीजिए और परिवार के सदस्य की तरह अपने घर जयपुर वापस लौट आइए.

सुरजेवाला ने कहा कि रास्ते से भटके हुए हर कांग्रेस विधायक को मेरी राय है कि परिवार के सदस्य को कभी परिवार में वापस आने से गुरेज नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से वार्तालाप करना बंद कीजिए और अपने परिवार में बैठिए, यही आप की सबसे बड़ी प्रतिबद्धता का सबूत होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.