ETV Bharat / city

बजरी माफिया के वाहन ने ली दो भाईयों की जान, रामलाल शर्मा बोले- सरकार लगाए माफिया पर लगाम - Jaipur News

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने धौलपुर में बजरी माफिया के वाहन से दो भाईयों की मौत पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की अपील की है. साथ ही बजरी माफिया पर लगाम लगाने की बात कही है.

Ramlal Sharma
Ramlal Sharma
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 1:34 PM IST

जयपुर. धौलपुर में बजरी माफियाओं के अवैध वाहन ने एक बार सिर्फ परिवार के चिराग को निगल लिया. बजरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दो भाइयों की जान चली गई. धौलपुर में अवैध बजरी वाहनों से हो रही घटनाओं पर बीजेपी ने अब आक्रामक रुख अपना लिया है. यही वजह है कि Bjp प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश की गहलोत सरकार निशाना साधते हुए कहा कि बेलगाम बजरी माफियाओं को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. गहलोत सरकार कानून व्यवस्था पर लगाम लगाए, नहीं तो लोगों का गुस्सा विस्फोट बनकर फूटेगा.

शर्मा ने कहा कि धौलपुर में अवैध बजरी खनन ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूल जा रहे बच्चों को कुचल दिया. अगर सही समय पर पुलिस नहीं आती तो जनता का गुस्सा इस कदर था कि वह बजरी माफियाओं पर कहर बनकर टूटता. यह गुस्सा कोई नया नहीं है. प्रदेश में जिस तरीके से अवैध खनन के चलते दुर्घटना हो रही है. उससे लोगों का गुस्सा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.

सरकार लगाए माफिया पर लगाम

पढ़ें: मेहरानगढ़ दुखांतिका : राजस्थान हाईकोर्ट का रिपोर्ट अवलोकन के लिए पेश करने के निर्देश...25 नवम्बर को होगी सुनवाई

शर्मा ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार अब तक कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरीके से नाकाम रही है. वह समय रहते कानून व्यवस्था पर ध्यान दे और बजरी माफियाओं पर लगाम लगाए, नहीं तो प्रदेश की जनता का गुस्सा विस्फोट बनकर फूटेगा और उसमें सरकार को भी नुकसान उठाना पड़ेगा.

पढ़ें: जन जागरण अभियान: राजस्थान में 20 नवंबर तक का कार्यक्रम तय, लेकिन संगठन के नेताओं को CM के निर्णय का इंतजार

ये हुई थी घटना -

धौलपुर जिले में शुक्रवार सुबह बाइक से स्कूल जा रहे दो भाइयों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया. घटना के बाद आस-पास के लोग वहां इकत्र हो गए और ट्रैक्टर चालक और पीछे बाइक से आ रहे उसके दो साथियों को पकड़ लिया और जमकर मारपीट की. गुस्साए लोगों ने तीनों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद तीनों पर डीजल छिड़क जिंदा जलाने की कोशिश की. हालांकि गनीमत रही कि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और मामले को शांत किया.

जयपुर. धौलपुर में बजरी माफियाओं के अवैध वाहन ने एक बार सिर्फ परिवार के चिराग को निगल लिया. बजरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दो भाइयों की जान चली गई. धौलपुर में अवैध बजरी वाहनों से हो रही घटनाओं पर बीजेपी ने अब आक्रामक रुख अपना लिया है. यही वजह है कि Bjp प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश की गहलोत सरकार निशाना साधते हुए कहा कि बेलगाम बजरी माफियाओं को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. गहलोत सरकार कानून व्यवस्था पर लगाम लगाए, नहीं तो लोगों का गुस्सा विस्फोट बनकर फूटेगा.

शर्मा ने कहा कि धौलपुर में अवैध बजरी खनन ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूल जा रहे बच्चों को कुचल दिया. अगर सही समय पर पुलिस नहीं आती तो जनता का गुस्सा इस कदर था कि वह बजरी माफियाओं पर कहर बनकर टूटता. यह गुस्सा कोई नया नहीं है. प्रदेश में जिस तरीके से अवैध खनन के चलते दुर्घटना हो रही है. उससे लोगों का गुस्सा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.

सरकार लगाए माफिया पर लगाम

पढ़ें: मेहरानगढ़ दुखांतिका : राजस्थान हाईकोर्ट का रिपोर्ट अवलोकन के लिए पेश करने के निर्देश...25 नवम्बर को होगी सुनवाई

शर्मा ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार अब तक कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरीके से नाकाम रही है. वह समय रहते कानून व्यवस्था पर ध्यान दे और बजरी माफियाओं पर लगाम लगाए, नहीं तो प्रदेश की जनता का गुस्सा विस्फोट बनकर फूटेगा और उसमें सरकार को भी नुकसान उठाना पड़ेगा.

पढ़ें: जन जागरण अभियान: राजस्थान में 20 नवंबर तक का कार्यक्रम तय, लेकिन संगठन के नेताओं को CM के निर्णय का इंतजार

ये हुई थी घटना -

धौलपुर जिले में शुक्रवार सुबह बाइक से स्कूल जा रहे दो भाइयों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया. घटना के बाद आस-पास के लोग वहां इकत्र हो गए और ट्रैक्टर चालक और पीछे बाइक से आ रहे उसके दो साथियों को पकड़ लिया और जमकर मारपीट की. गुस्साए लोगों ने तीनों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद तीनों पर डीजल छिड़क जिंदा जलाने की कोशिश की. हालांकि गनीमत रही कि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और मामले को शांत किया.

Last Updated : Nov 13, 2021, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.